देहरादून: आपदा प्रबंधन को लेकर उत्तराखंड एसडीआरएफ ने इंडियन रेस्क्यू एकेडमी के साथ अनुबंध कर लिया है. यह अनुबंध आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है और इसके जरिए एसडीआरएफ पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के साथ कुछ ऐसा करने जा रही है, जो देश में अब तक किसी भी राज्य सरकार ने नहीं किया है. एसडीआरएफ का यह अनुबंध एक ही प्रशिक्षण केंद्र में हर तरह की आपदा के लिए जवानों को तैयार करेगा. अब तक राज्य सरकारों को अलग-अलग तरह की आपदाओं के लिए देश में अलग- अलग प्रशिक्षण केंद्रों का सहारा लेना पड़ता था.
रिवेन्यू मॉडल पर तैयार होगा प्रशिक्षण केंद्र:उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर एसडीआरएफ ने प्रशिक्षण केंद्र को लेकर जो मॉडल तैयार किया है, वो राजस्व सृजन से जुड़ा हुआ है. यानी प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत में राज्य सरकार इसके लिए वित्तीय मदद तो करेगी, लेकिन बाद में यह प्रशिक्षण केंद्र खुद से राजस्व सृजन में सक्षम होगा. इसके पीछे की वजह इस प्रशिक्षण केंद्र का अत्याधुनिक होना होगा, जिसमें हर तरह की आपदा के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण केंद्र में ना केवल उत्तराखंड एसडीआरएफ बल्कि दूसरे राज्यों की एसडीआरएफ को भी प्रशिक्षण दिया जा सकेगा. प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से दूसरे राज्यों या तमाम निजी प्रशिक्षणर्थियों को प्रशिक्षण देकर राजस्व प्राप्ति की जा सकेगी.
उत्तराखंड SDRF को भी मिलेगी मदद, खत्म होगी चुनौती:राज्य में फिलहाल कई तरह की आपदाओं से प्रदेशवासियों को जूझना पड़ता है, जिसके लिए एसडीआरएफ पर राहत एवं बचाव कार्य की जिम्मेदारी रहती है, लेकिन बड़ी चुनौती यह है कि एसडीआरएफ को अलग-अलग आपदाओं को लेकर प्रबंधन से जुड़े प्रशिक्षण के लिए देश के अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्रों में जाना पड़ता है.