देहरादून: आगामी 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ 2025 शुरू होने जा रहा है. जो 26 फरवरी तक चलेगा. अगर आप भी महाकुंभ में जाना चाहते हैं तो चिंता करने की जरुरत नहीं है. क्योंकि, देहरादून से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो रही है. जिसकी बुकिंग आज यानी 9 जनवरी से शुरू हो गई है.
देहरादून से प्रयागराज बस का किराया: बता दें कि देहरादून से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम बस सेवा शुरू करने जा रही है. जिसके लिए आज से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई. देहरादून से प्रयागराज के लिए 10 जनवरी से एक वॉल्वो बस और एक साधारण बस का संचालन किया जाएगा.
परिवहन निगम ने बसों के लिए किराया भी तय कर दिया है. वॉल्वो बस के लिए 2,279 रुपएऔर साधारण बस के लिए 1,160 रुपए किराया निर्धारित किया गया है. साधारण बस देहरादून के आईएसबीटी से सुबह 10 बजे प्रयागराज के लिए निकलेगी. वहीं, वॉल्वो बस शाम 5 बजेप्रयागराज के लिए रवाना होगी.