उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 में पहुंचना हुआ आसान, देहरादून से प्रयागराज के लिए बस की बुकिंग शुरू, जानिए कितना होगा किराया? - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

उत्तराखंड से प्रयागराज महाकुंभ 2025 में पहुंचना हुआ आसान, देहरादून से प्रयागराज के लिए कल से चलेंगी राडवेज बसें, आज से टिकट बुकिंग हुई शुरू

Uttarakhand Roadways Bus
उत्तराखंड रोडवेज बस (फाइल फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 19 hours ago

देहरादून: आगामी 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ 2025 शुरू होने जा रहा है. जो 26 फरवरी तक चलेगा. अगर आप भी महाकुंभ में जाना चाहते हैं तो चिंता करने की जरुरत नहीं है. क्योंकि, देहरादून से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो रही है. जिसकी बुकिंग आज यानी 9 जनवरी से शुरू हो गई है.

देहरादून से प्रयागराज बस का किराया: बता दें कि देहरादून से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम बस सेवा शुरू करने जा रही है. जिसके लिए आज से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई. देहरादून से प्रयागराज के लिए 10 जनवरी से एक वॉल्वो बस और एक साधारण बस का संचालन किया जाएगा.

परिवहन निगम ने बसों के लिए किराया भी तय कर दिया है. वॉल्वो बस के लिए 2,279 रुपएऔर साधारण बस के लिए 1,160 रुपए किराया निर्धारित किया गया है. साधारण बस देहरादून के आईएसबीटी से सुबह 10 बजे प्रयागराज के लिए निकलेगी. वहीं, वॉल्वो बस शाम 5 बजेप्रयागराज के लिए रवाना होगी.

देहरादून से फाफामऊ रेलवे स्टेशन के लिए चलेगी ट्रेन:वहीं, देहरादून से फाफामऊ रेलवे स्टेशन (Phaphamau Junction) तक चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो चुका है. इस ट्रेन में एक बार में 1,200 पैसेंजर सफर कर सकेंगे. ट्रेन में 2 सामान्य, 12 स्लीपर और एक-एक कोच थर्ड एसी एवं सेकेंड एसी के होंगे.

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए देहरादून से बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. यात्री ऑनलाइन के साथ ही काउंटर से भी एडवांस बुकिंग करवा सकेंगे. एक वॉल्वो और एक साधारण बस 10 जनवरी से शुरू हो रही है. इसके लिए यात्री आज से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे. जिसके लिए कियारा भी निर्धारित किया जा रहा है.- राजीव गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक, ग्रामीण डिपो

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details