देहरादून:उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code Uttarakhand) लागू होने से पहले लोगों में कई तरह के कंफ्यूजन हैं. लोगों में भ्रम है कि आखिरकार जब यह कानून लागू होगा तो कहीं कोई मुसीबत में ना पड़ जाएं. शादी ब्याह को लेकर भी कई लोग कंफ्यूजन में है. इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए अब उत्तराखंड पुलिस आम जनता और वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर यह प्रयास कर रही है कि समान नागरिक संहिता की वजह से किसी भी व्यक्ति को कोई संशय की स्थिति न रहे.
इसके लिए उत्तराखंड पुलिस अब आम जनता तक जानकारी पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में आज देहरादून पुलिस मुख्यालय में समान नागरिक संहिता विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया. सभी ने अपने-अपने विचार रखे और विभिन्न विधिक बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड में कानून के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर उपयोगी सुझाव भी दिए.
उत्तराखंड में पुलिस समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के लीगल प्वाइंट्स जैसे- शादी, डाइवोर्स, लिव इन संबंधों के रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता और उसके प्रोसेस पर बारीकी से स्टडी के बाद इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाना चाहती है. इसके लिए पुलिस वर्कशॉप आयोजित कर रही है, जो आगे भी होती रहेगी.