देहरादून:पूरे देश में78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर देश का हर कोना-कोना देश भक्ति में डूबा नजर आया. स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. साथ ही राष्ट्र को संबोधित किया. लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंडी प्रवासियों के दल ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया. जिसमें दल ने उत्तराखंड की संस्कृति और वेशभूषा का प्रदर्शन किया.
उत्तराखंड के 20 प्रवासियों के दल ने पारंपरिक वेशभूषा में लिया हिस्सा:बता दें कि इस साल लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस 2024 समारोह में सभी राज्यों के प्रवासियों के दलों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें उत्तराखंड स्थानिक आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में दिल्ली में कर रहे उत्तराखंड के लोगों को लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया. जिसमें उत्तराखंड के 20 प्रवासियों के दल ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. उत्तराखंडी परिधान में सजी महिलाओं को देख हर लोग तारीफ करने से भी नहीं चूके.