देहरादून: आज 4 जून कोदेशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिग हो रही है. लोकसभा चुनाव के नतीजों पर देश दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां लोकसभा की पांच सीटें हैं. जिसमें 55 प्रत्याशियों ने चुनावी दंगल में किस्मत आजमाई. जिसमें टिहरी सीट पर 11, पौड़ी गढ़वाल पर 13, अल्मोड़ा में 7, नैनीताल में 10 और हरिद्वार में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
इस कड़ी में सबसे पहले हरिद्वार लोकसभा सीट की बात करते हैं. हरिद्वार में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है. उन्हें जिताने की जिम्मेदारी प्रदेश के एक और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के कंधों पर है. कांग्रेस ने यहां से हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया है. इसके साथ ही उमेश कुमार निर्दलीय यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
इसके बाद गढ़वाल लोकसभा सीट का नंबर आता है. गढ़वाल लोकसभा सीट पर इस बार 13 कैंडिडेट ने चुनाव लड़ा. इनमें सबकी नजरें कांग्रेस और बीजेपी पर रही. बीजेपी ने यहां से अनिल बलूनी को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने यहां से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बीजेपी का चुनावी किला भेदने की जिम्मेदारी दी है. जिसे गोदियाल ने चुनाव में सही तरीके से निभाया. अब सबकी निगाहें चुनाव के परिणामों पर है. इसके अलावा यहां से आशुतोष नेगी भी यूकेडी से चुनाव लड़े. इन पर भी सभी की नजरें होंगी.