उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजाजी टाइगर रिजर्व को मिला नया निदेशक, शासन ने जारी किया तबादला आदेश - Transfer of two IFS officers - TRANSFER OF TWO IFS OFFICERS

two IFS officers transferred, Uttarakhand government उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर आईएफएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश में दो आईएफएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी हैं. इस नई सूची में राजाजी टाइगर रिजर्व को भी नया निदेशक मिल गया है.

Uttarakhand Forest Department
उत्तराखंड वन विभाग (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 9, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 8:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने दो आईएफएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. खास बात यह है कि इस सूची में शासन ने राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक के तौर पर मुख्य वन संरक्षक राहुल को जिम्मेदारी दे दी है. राजाजी टाइगर रिजर्व पिछले कई दिनों से लगातार अपने नए निदेशक की तैनाती का इंतजार कर रहा था. ऐसे में शासन की तरफ से स्थानांतरण की नई सूची में इस जिम्मेदारी पर राहुल को जगह दी गई है.

दो आईएफएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में किया बदलाव:शासन द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में एपीसीसीएफ कपिल लाल को अब परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी देहरादून की जिम्मेदारी के अलावा कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई हैं. जिसके तहत कपिल लाल को अब अनुश्रवण, मूल्यांकन, आईटी और आधुनिकीकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. वहीं, स्थानांतरण सूची में दूसरा नाम मुख्य वन संरक्षक राहुल का है.

राहुल बनें राजाजी टाइगर रिजर्व के नये निदेशक:मुख्य वन संरक्षक राहुल से अनुश्रवण, मूल्यांकन आईटी और आधुनिकीकरण की जिम्मेदारियां वापस लेते हुए राजाजी नेशनल पार्क का निदेशक बनाया गया है. राजाजी टाइगर रिजर्व का निदेशक पद काफी दिनों से खाली चल रहा था और साकेत बडोला के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में निर्देशक बनने के बाद से फिलहाल वह फौरी तौर पर राजाजी टाइगर रिजर्व की जिम्मेदारी देख रहे थे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 9, 2024, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details