उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड वन विभाग में जल्द होंगे प्रमोशन, प्रदेश को मिलेंगे 8 IFS अफसर - Uttarakhand Forest Department

Uttarakhand Forest Department, promotion in forest department उत्तराखंड शासन जल्द ही राज्य वन सेवा के अधिकारियों को तोहफा देने की तैयारी कर रहा है. जानकारी के अनुसार प्रदेश में राज्य वन सेवा के सीनियर ACF अधिकारियों को प्रमोट करने के लिए औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो वन महकमे को इस प्रमोशन के साथ ही 8 आईएफएस अफ़सर मिल जाएंगे.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 10:09 PM IST

Etv Bharat
उत्तराखंड को जल्द मिलेंगे 8 IFS अफसर (Etv Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग को 8 आईएफएस अधिकारी जल्द मिल सकते हैं. दरअसल, प्रदेश में राज्य वन सेवा संवर्ग के अधिकारियों के प्रमोशन काफी समय से लंबित है, ऐसे में उत्तराखंड शासन अब तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए इन अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ करने जा रहा है. इसके लिए फिलहाल शासन स्तर पर कसरत शुरू किए जाने की जानकारी है.

इसके अलावा UPSC से भी इसके लिए पत्राचार को शुरू करने की तैयारी चल रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही प्रदेश में आठ राज्य वन सेवा संवर्ग के अधिकारियों को आईएफएस में प्रोन्नत किया जा सकेगा. हालांकि पहले भी इसके लिए पदोन्नति को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई थी तब UPSC ने करीब डेढ़ माह पहले अधिकारियों की सेवाओं को लेकर आपत्ति लगाई थी. ऐसे में उत्तराखंड शासन यूपीएससी की आपत्ति का जवाब देने जा रहा है. इसके बाद माना जा रहा है कि पदोन्नति को लेकर सभी अड़चन खत्म हो जाएगी. इंतजार कर रहे यह आठ अधिकारी IFS बन सकेंगे.

उत्तराखंड में राज्य वन सेवा से आईएफएस कैडर में पदोन्नति के लिए 2020 के दो पद, साल 2021 में 07 पद और 2022 में 13 पद रिक्त हैं. इस तरह राज्य वन सेवा संवर्ग से आईएफएस कैडर के लिए कुल 22 पद रिक्त हैं, लेकिन इनमें से अभी केवल आठ अधिकारियों को ही आईएफएस कैडर में पदोन्नति मिल सकेगी. इसकी वजह यह है की आईएफएस कदर में पदोन्नति होने के लिए राज्य वन सेवा संवर्ग के अधिकारियों की (ACF) में 8 साल की सेवा होनी चाहिए. जिसके लिए केवल फिलहाल आठ अधिकारी ही इस सेवा शर्त को पूरा कर पा रहे हैं.

उत्तराखंड में जिन आठ अधिकारियों को आईएफएस के रूप में पदोन्नति मिलने जा रही है उनमें अनिल टम्टा, करुणा निधि भारती, उमेश चंद्र तिवारी, नवीन चंद्र पंत, प्रकाश चंद्र आर्य, रंगनाथ पांडे, देवी प्रसाद बलूनी और ध्रुव सिंह मार्तोलिया का नाम शामिल है.

पढ़ें-वन महकमे में पारदर्शिता से होगा दैनिक वेतन भोगियों का भुगतान, मुख्यालय तैयार कर रहा डाटा बेस - Forest Department Salary Policy

ABOUT THE AUTHOR

...view details