उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंस, नरेंद्र सिंह नेगी, पांडवाज ने मचाया धमाल - UPL Closing Ceremony

UPL Closing Ceremony, Narendra Singh Negi at UPL closing ceremony यूपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में उत्तराखंडी लोक कलाकारों ने धूम मचा दी. नरेंद्र सिंह नेगी, पांडवाज ने यूपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में दमदार प्रस्तुति दी. इस दौरान दर्शक भी खुश नजर आये

UPL Closing Ceremony
यूपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 6:43 PM IST

देहरादून:आज राजधानी देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में यूपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. क्लोजिंग सेरेमनी में उत्तराखंडी लोक कलाकारों से समा बांधा. यूपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने दमदार प्रस्तुति दी. वहीं, पांडवाज बैंड ने भी अपने ही अंदाज में परफॉर्म किया. इस दौरान पूरा स्टेडियम उत्तराखंडियत के रंग में रंगा नजर आया. बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे दर्शकों ने भी क्लोजिंग सेरेमनी का जमकर लुफ्त उठाया.

बता दें 15 सितंबर से देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड के पहले उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी. आईपीएल की तर्ज पर आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग (Uttarakhand Premier League) का आगाज बॉलीवुड कंसर्ट के साथ हुआ था. जिसके बाद आज क्लोजिंग सेरेमनी में उत्तराखंड के लोक कलाकारों को मौका दिया गया. जिसका असर भी मैदान में देखने को मिला.

उत्तराखंड प्रीमियर लीग की सामापन सेरेमनी में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. नेगी दा ने अपने ही अंदाज में समा बांधा. इसके साथ ही युवाओं के बीच अपनी पहचान बना रहे पांडवाज बैंड ने भी क्लोजिंग सेरेमनी में दमदार परफॉर्म किया. पांडवाज बैंड में गढ़वाली संगीत को फ्यूजन के रूप में पेश कर गर्दा उड़ा दिया. कभी गढ़वाली गीत, कभी ढोल दमौ की आवाज, कभी बासुंरी की धुन, कभी अपनी ही धुन में शोर मचाते दर्शक, कुल मिलाकर देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू से लेकर आखिर तक उत्तराखंडियत गूंजती रही.

पढ़ें-ETV भारत की खबर के बाद जागा CAU, यूपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में गूंजेंगे नेगी दा और पांडवाज के सुर - Uttarakhand Premier League 2024

पढ़ें- UPL ओपनिंग सेरेमनी में गायब रही 'उत्तराखंडियत', कलाकारों को नहीं मिला मंच, 'रस्यांण' बिना खाली रहा स्टेडियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details