देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को आखिरकार बकायेदारों से वसूली की याद आ गई है. पिछले कई सालों से बकायेदारों की लंबी फेहरिस्त कारपोरेशन के पास है. इसके बाद भी बकायेदारों पर सख्ती ना दिखाने के कारण वसूली नहीं हो पा रही थी. अब उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अभियान के तहत बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है. ये ऐसे बकायेदार हैं जिनपर 2 हज़ार से 2 लाख तक का बकाया है.
उत्तराखंड में ऐसे हजारों उपभोक्ता हैं जो बिजली का उपयोग तो कर रहे हैं लेकिन इसके भुगतान में उदासी दिखाते हैं. ऐसे ही उपभोक्ताओं के खिलाफ ऊर्जा विभाग ने कड़ा एक्शन लेने का फैसला लिया है. उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अब ऐसे बकायेदारों के कनेक्शन काटने का मन बनाया है. अभियान पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह पर चल रहा है. शुरुआती चरण में देहरादून शहर में कॉरपोरेशन सख्ती कर वसूली करने की तैयारी कर रहा है.
राजधानी देहरादून के शहरी क्षेत्र में ही करीब 6000 उपभोक्ता ऐसे हैं जो बिजली के बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं. वह उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के बकायेदार की सूची में शामिल हो गए हैं. पूरे प्रदेश में यह संख्या करीब 15 000 के आसपास है. अलग-अलग जगह पर बिजली के बिलों की वसूली के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों को बिलों का भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए भी अनाउंसमेंट किये जा रहे हैं.