देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने धामी मंत्रिमंडल के अयोध्या दौरे पर तंज कसा है. करन माहरा ने कहा कि वो ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि धामी सरकार को राज्य के विकास पर ध्यान देने की सद्बुद्धि आए. उन्हें सद्बुद्धि इसलिए आए कि वो उत्तराखंड के हितों और यहां के विकास पर भी ध्यान दें. वहीं, करन माहरा ने उत्तराखंड के गांवों और घरों के मंदिरों, देवी के थान, इष्ट देवी और देवताओं पर भी ध्यान देने की अपील की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हम पीढ़ियों से रामनवमी के दिन भगवान राम के जन्म दिन के रूप में मनाते आ रहे हैं. इसके अलावा वनवास से भगवान राम के अयोध्या वापस आने की खुशी में दीपावली बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं. यह परंपरा आज से नहीं बल्कि, कई सदियों से चली रही है, लेकिन अब नए तरह का ट्रेंड चलाया गया है. जिसे लोग भली भांति समझते हैं.