उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरक रावत के घर छापेमारी पर करन माहरा बोले- बीजेपी डर के मारे ED और CBI का कर रही है इस्तेमाल - ईडी की छापेमारी उत्तराखंड

Karan Mahara Reaction on ED Raids लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के मजबूत नेताओं से बीजेपी डर चुकी है. ऐसे में कांग्रेस के नेताओं को डराने के लिए ईडी और सीबीआई से छापेमारी करवा रही है. ताकि, चुनावी लाभ मिले सके. यह आरोप कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हरक रावत के घर पर ईडी की रेड पर लगाया है.

Karan Mahara Reaction on ED Raids
करन माहरा का बयान

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 4:36 PM IST

करन माहरा का बयान

हल्द्वानी: कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर पर ईडी यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की छापेमारी पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस के मजबूत नेताओं से बीजेपी डर चुकी है. यही वजह है कि कांग्रेस के नेताओं को डराने के लिए बीजेपी अब ईडी और सीबीआई की छापेमारी करवा रही है.

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छापेमारी करवाकर डराने का कर रही काम:हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हरक रावत के घर पर ईडी की रेड पर प्रतिक्रिया दी है. करन माहरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाला है, उससे ठीक पहले बीजेपी इस तरह से छापेमारी कर कांग्रेस के लोगों को डराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह का कोई घोटाला है तो सरकार ने पहले जांच क्यों नहीं करायी?

ईडी और सीबीआई से रेड करवाकर लेना चाहती है चुनावी लाभ:बीजेपी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के नेताओं को डराने का काम कर रही है. ईडी और सीबीआई से छापेमारी करवाकर बीजेपी इसका चुनाव में लाभ लेना चाहती है. बता दें कि आज पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ ही कई आईएफएस अफसरों के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है.

पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में उठाए सवाल:वहीं, उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में 20 सब इंस्पेक्टरों का निलंबन वापस लेकर फिर से बहाली पर भी करन माहरा ने सवाल उठाए. करन माहरा ने कहा कि अगर पूरे मामले की जांच चल रही थी तो सरकार को बहाली करने की इतनी जल्दी क्या थी? जो अधिकारी जांच कर रहा था, उस अधिकारी को क्यों हटाया गया? उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस मामले की सीबीआई से जांच कराई जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 7, 2024, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details