उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की मुख्यमंत्री, सीएम धामी ने दी बधाई, रेखा आर्य ने भी दी शुभकामनाएं - REKHA GUPTA NEW DELHI CM

दिल्ली की शालीमार बाग सीट से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होने जा रही हैं. कल वो सीएम पद की शपथ लेंगी.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (फोटो सोर्स- X@pushkardhami)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2025, 9:22 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 9:57 PM IST

देहरादून: दिल्ली में बीजेपी ने अपने नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंपने जा रही है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम बनने पर बधाई दी.

सीएम धामी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर बधाई देते हुए लिखा कि

दिल्ली में बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आपका नेतृत्व दिल्ली की प्रगति को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और दिल्ली का सर्वस्पर्शी व सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा.

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता का बधाई दी है. उन्होंने कहा कि

रेखा गुप्ता जी को बहुत-बहुत बधाई... दिल्ली महिला मुख्यमंत्रियों का प्रदेश रहा है... अब मेरी बहन रेखा दीदी को यह जिम्मेदारी मिली है.... मैं खुशी को किन शब्दों में व्यक्त करूं... मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं... रेखा जी आपको बहुत-बहुत बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.... मोदी जी ने मातृशक्ति के लिए इस समय को स्वर्णिम काल बना दिया है... रेखा जी के दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर पूरे देश को बधाई.. पूरे देश की 75 करोड़ महिलाओं को बधाई...

बता दें कि दिल्ली में करीब 26 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है. कल 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के दौर पर रेखा गुप्ता शपथ लेने जा रही है. रेखा गुप्ता वैसे तो मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है, लेकिन बचपन में ही उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. दिल्ली में रेखा गुप्ता की पढ़ाई हुई है. रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में शालीमार बाग विधानसभा सीट से मैदान में उतरी थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी को 29595 वोट से हराया था.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 19, 2025, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details