उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर, 3 महीने बढ़ा प्रशासकों का कार्यकाल, आदेश जारी - Uttarakhand civic elections - UTTARAKHAND CIVIC ELECTIONS

uttarakhand civic polls, Uttarakhand local body elections postponed उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों को अभी कुछ और इंतजार करना होगा. शहरी विकास विभाग ने नगर निकायों की निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर अहम आदेश जारी किया है. जिसमें प्रशासकों के कार्यकाल को 3 महीने या नगर निकायों के बोर्ड के गठन तक बढ़ाया गया है.

Etv Bharat
उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 2, 2024, 3:26 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव को लेकर लगातार संशय बना हुआ है. पिछले कई महीनो से राज्य में निकायों के चुनाव पर कसरत चल रही है, लेकिन सरकार अब तक इसके लिए फाइनल स्टेज तक औपचारिकताओं को नहीं पहुंचा पाई है. इसका नतीजा यह रहा कि लगातार नगर निकाय के चुनाव पर संशय बना हुआ है और सरकार अब तक इस पर चुनाव कराने की कोई तारीख तय नहीं कर पाई है. बड़ी बात यह है कि यह मामला हाई कोर्ट तक भी पहुंचा है. हाई कोर्ट की तरफ से भी निकाय चुनाव कराए जाने से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं. करीब 2 महीने पहले ही हाईकोर्ट में निकाय चुनाव को जल्द से जल्द कराए जाने की बात आई थी. इस दौरान प्रशासकों का कार्यकाल भी नहीं बढ़ाए जाने से जुड़ी बात रखी गई थी.

उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव पर अब फिलहाल प्रशासकों का कार्यकाल अगले 3 महीने या बोर्ड के गठन होने तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बताया गया है कि राज्य में आचार संहिता लागू होने के कारण फिलहाल नगर निकाय के चुनाव करवाना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रशासकों के अगले 3 महीने तक बढ़ाए गए कार्यकाल के दौरान नगर निकाय के चुनाव को करवाने का प्रयास सरकार की तरफ से किया जाएगा. राज्य में अगले कुछ दिनों में आचार संहिता हटने के बाद इस पर तेजी से काम हो सकेगा.

दरअसल, उत्तराखंड में 1 दिसंबर 2023 को नगर निकायों के बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो गया था. ऐसे में इसके बाद के लिए जिलों के जिलाधिकारी को प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया गया था. जिलाधिकारीयों का बतौर प्रशासक का कार्यकाल भी 31 मई 2024 को 6 महीने का पूरा हो गया है. ऐसे में अब सरकार के सामने संवैधानिक संकट की स्थिति पैदा हो गई थी. लिहाजा आचार संहिता का हवाला देते हुए अनुमति लेने के बाद अब प्रशासकों का कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में निकाय चुनाव पर संकट! विपक्ष का आरोप 'हार से डर रही सरकार', मंत्री बोले- संवैधानिक बाध्यता - Civic Election In Uttarakhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details