देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 18 जुलाई यानी आज मंत्रिमंडल की अहम बैठक होने जा रही है. इसकी तैयारियां शासन के अधिकारियों ने पूरी कर दी है. दो दिन की छुट्टी के बाद आज गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हो रही है. ऐसे में गुरुवार की सुबह से ही सचिवालय में हलचल तेज है. मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगाने की संभावना है.
बता दें कि जुलाई महीने की पहली धामी मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय के एपीजे अब्दुल कलाम भवन स्थित सभा कक्ष में होगी. बैठक शाम को चार बजे से शुरू होगी. इस मंत्रिमंडल या कैबिनेट की बैठक में खनन, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, आवास और वन विभाग समेत अन्य विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. वन विभाग के तहत फायर फॉरेस्ट कमेटी का गठन संबंधित प्रस्ताव, तमाम विभागों में कर्मचारियों से जुड़ी संशोधित सेवा नियमावली प्रस्ताव समेत अन्य तमाम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.