उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर - Uttarakhand Cabinet Meeting - UTTARAKHAND CABINET MEETING

Dhami Cabinet Meeting in Dehradun उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज यानी 18 जुलाई को होगी. जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है, जिसमें खनन, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, आवास, वन विभाग समेत अन्य विभागों से संबंधित प्रस्ताव शामिल हैं.

Pushkar Singh Dhami
पुष्कर सिंह धामी (फोटो सोर्स- X@DIPR_UK)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 17, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 6:14 AM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 18 जुलाई यानी आज मंत्रिमंडल की अहम बैठक होने जा रही है. इसकी तैयारियां शासन के अधिकारियों ने पूरी कर दी है. दो दिन की छुट्टी के बाद आज गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हो रही है. ऐसे में गुरुवार की सुबह से ही सचिवालय में हलचल तेज है. मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगाने की संभावना है.

बता दें कि जुलाई महीने की पहली धामी मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय के एपीजे अब्दुल कलाम भवन स्थित सभा कक्ष में होगी. बैठक शाम को चार बजे से शुरू होगी. इस मंत्रिमंडल या कैबिनेट की बैठक में खनन, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, आवास और वन विभाग समेत अन्य विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. वन विभाग के तहत फायर फॉरेस्ट कमेटी का गठन संबंधित प्रस्ताव, तमाम विभागों में कर्मचारियों से जुड़ी संशोधित सेवा नियमावली प्रस्ताव समेत अन्य तमाम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

इसके साथ ही आईआईएम रोहतक की ओर से तैयार किए गए चारधाम यात्रा के कैरिंग कैपेसिटी की अध्ययन रिपोर्ट, शैक्षणिक संवर्ग का नया त्रिस्तरीय ढांचा बनाने संबंधित प्रस्ताव, स्वास्थ्य सेवाओं की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन करने संबंधित प्रस्ताव, प्रदेश के सभी जिलों और बड़े शहरों में बहुउद्देशीय हाल और खेल मैदान बनाने संबंधित प्रस्ताव समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने की संभावना है.

इसके साथ ही प्रदेश में 'मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना' को लागू करने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की ओर से किए जा कामों पर भी चर्चा किया जा सकता है. लिहाजा, गुरुवार की शाम 4 बजे सचिवालय में बुलाई गई मंत्रिमंडल की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 18, 2024, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details