रामनगर:उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आज से अंक सुधार की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण या कम अंक वाले छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. छात्रों आगामी 24 मई तक अंक सुधार के लिए आवेदन करना होगा. हाईस्कूल में दो विषयों और इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकता है.
उत्तराखंड में 10वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए 12,179 छात्र:बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था. जिसके तहत हाईस्कूल में 1,15,666छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से 3,289 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे. जबकि, 1,12,377छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें में 1,00,179छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि, 12,179 छात्र अनुत्तीर्ण हुए. इसके साथ ही हाईस्कूल का रिजल्ट 89.14 प्रतिशत रहा.
उत्तराखंड में 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए 15,977 छात्र:वहीं, इंटरमीडिएट में 94,255 छात्रों ने पंजीकरण किया था. जिसमें से 2,235 छात्र परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहे. जबकि, 92,020 छात्रों ने परीक्षा दी. इंटरमीडिएट में 76,039 छात्रों ने परीक्षा पास की. जबकि, 15,977 छात्र अनुत्तीर्ण हो गए. इसी तरह 12वीं का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा.