हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद आम आदमी को एक बार फिर से महंगाई को झटका लगा है . नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ ने आंचल दूध के दामों में वृद्धि की है. अमूल द्वारा पिछले दिनों दुग्ध की दरो में वृद्धि के बाद नैनीताल दूग्ध संघ उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं ने भी आंचल बाजार दरों में वृद्धि की है. उपभोक्ताओं की सबसे अधिक मांग वाले दूध आंचल दूध दरो में 10 जून से प्रति लीटर ₹2 की बढ़ोतरी कर दी गई.
आंचल डेयरी ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, दूध को दामों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि - Anchal milk prices increased - ANCHAL MILK PRICES INCREASED
Anchal milk prices increased, Uttarakhand Anchal Milk उत्तराखंड में आंचल दूध को दामों में बढोत्तरी की गई है. आंचल दूध के दाम दामों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 9, 2024, 8:09 PM IST
बढ़े दामों के अनुसार ₹54 का स्टैंडर्ड दूध अब ग्राहकों को ₹56 में मिलेगा. इसके अलावा गाय के दूध पर भी ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.
नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया बाजारों में मदर डेयरी और अमूल के दूध के बढ़े कीमत के बाद आंचल दूध के दाम में वृद्धि की गई है. उन्होंने बताया अमूल और मदर डेयरी की तुलना में आंचल डेरी का दूध अभी भी सस्ता है. इसके अलावा पिछले महीने दूध उत्पादकों के दामों में ₹2 प्रति लीटर वृद्धि की गई थी जिसकी भरपाई के लिए दूध के दामों में वृद्धि की गई है. नैनीताल दूध उत्पादन सरकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया लालकुआं आंचल डेरी में अति आधुनिक नई तकनीकी से नए दूध प्लांट की स्थापना की जा रही है, जहां प्लांट की कैपेसिटी रोजाना एक लाख लीटर से अधिक दूध पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.
दूध के दाम बढ़ने से एक बार फिर से उपभोक्ताओं पर महंगाई का मार पड़ी है. गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार का अपना ब्रांड आंचल दूध का पूरे प्रदेश में अधिक डिमांड है. नैनीताल दूध उत्पादन सरकारी संघ द्वारा रोजाना एक लाख लीटर से अधिक का बाजारों में दूध की खपत की जाती है. ऐसे में दूध के दामों में वृद्धि के बाद लोगों के ऊपर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है.