लखनऊ: जुलाई के प्रथम सप्ताह में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश होने से कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. लेकिन, इसके बाद जुलाई के तीसरे सप्ताह में मानसून थोड़ा कमजोर पड़ गया. इससे प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है.
मानसून के कमजोर पड़ने व बारिश न होने तथा आसमान साफ होने के कारण तेज धूप खिलकर आ रही है, जिससे अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रिकार्ड किए गया, जिससे भीषण गर्मी का अहसास हो रहा है.
यूपी के 53 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट:मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के लगभग 53 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. वही एक दो स्थानों पर बारिश भी हो सकती है.
इन जिलों में वज्रपात की संभावना:बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशनागर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुरदेहात, कानपुरनगर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, ग़ाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
बारिश के बाद गर्मी पड़ने से डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी:बारिश के बाद होने वाली गर्मी ने बीमारी में भी वृद्धि की है. ज्यादातर हॉस्पिटल में डायरिया उल्टी बदहजमी के मरीज पहुंच रहे हैं. अस्पताल में इनकी संख्या में काफी इजाफा हुआ है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कितनी हुई बारिश: पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.9 मिलीमीटर के सापेक्ष 1.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 87% कम है. वहीं, एक जून से 18 जुलाई तक अनुमानित बारिश 247.8 मिलीमीटर के सापेक्ष 244.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से एक प्रतिशत कम है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में कितनी हुई बारिश:पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 9.02 के सापेक्ष 0.3 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 97% कम है. वहीं 1 जून से 18 जुलाई तक अनुमानित बारिश 274.4 के सापेक्ष 258.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 6% कम है.