उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देव दीपावली बाद बढ़ेगी सर्दी, कोहरा और धुंध भी तोड़ेगी रिकार्ड, जानिए कैसा है यूपी के मौसम का हाल - UP WEATHER UPDATE

UP Weather News: यूपी के कई जिलों में सुबह कोहरा और धुंध छानी शुरू. पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कोहरे का ज्यादा प्रभाव रहेगा.

uttar pradesh up weather latest update imd fog alart many districtis after 5 days winter start aaj ka mausam lucknow
यूपी के कई शहरों में कोहरा. (photo credit: etv bharat archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 11:56 AM IST

लखनऊःयूपी में सर्दी धीरे-धीरे आ रही है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सुबह कोहरा और धुंध पड़ने से यातायात में कठिनाई आ रही है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो देव दीपावली यानी 15 नवंबर के बाद यूपी में सर्दी का असर बढ़ेगा, तब तक मौसम ऐसा ही रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा.

किस जिले में कितना न्यूनतम तापमान

यूपी में सुबह छाने लगी है धुंध. (photo credit: etv bharat archive)
अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा.
आगरा में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस.
मेरठ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा.
मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस.
बिजनौर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस.
शाहजहांपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस.
फतेहगढ़ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस.
बस्ती में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस.
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस.
लखीमपुर खीरी में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस.

लखनऊ का मौसम कैसा रहा (Lucknow Weather): राजधानी लखनऊ में शनिवार को भी मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही तथा आइसोलेटेड स्थान पर घना कोहरा भी रहा. दिन में आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को भी सुबह के समय हल्का कोहरा तथा धुंध छाई रहेगी.


प्रयागराज सबसे गर्म:उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला शनिवार को सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, मुजफ्फरनगर जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


मौसम विज्ञानी क्या बोलेः
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहेगा. उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थान पर सुबह के समय धुंध व कोहरा छाया रहेगा. आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. ये भी पढ़ेंः मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है; कुंभ में मुस्लिमों के रोक के पक्ष में बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, मक्का-मदीना में हिंदुओं का जाना है प्रतिबंधित

ये भी पढ़ेंः यूपी की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस शुरू; महिलाओं का टिकट आधा, लखनऊ एयरपोर्ट से कमता तक की सर्विस

ABOUT THE AUTHOR

...view details