उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024; खिलाड़ियों ने दिखाया दम, पदक जीतने के लिए दिखी होड़ - State Level Taekwondo Championship - STATE LEVEL TAEKWONDO CHAMPIONSHIP

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 (State Level Taekwondo Championship) का शानदार आगाज शनिवार को कानपुर के द स्पोर्ट्स हब में हुआ. इस दौरान खिलाड़ियों के मेडल के लिए अपना दमखम दिखाया. ताइक्वांडो की नेशनल चैंपियनशिप में 16, 17, 18 अगस्त को प्रदेश की टीमें खेलेंगी.

दांव पेंच दिखाते ताइक्वांडो खिलाड़ी.
दांव पेंच दिखाते ताइक्वांडो खिलाड़ी. (Photo Credit: Media Cell The Sports Hub)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 10:44 PM IST

कानपुर :उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन और द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का शानदार आगाज शनिवार को टीएसएच में हुआ. चैंपियनशिप के उद्घाटन के बाद से खिलाड़ियों ने अलग-अलग वर्ग की प्रतियोगिता में मेडल के लिए जोरआजमाइश शुरू कर दी है. इसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से प्रदेश की टीम में खिलाड़ियों को जगह बनाने का रास्ता तय होगा.


प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को टीएसएच के डायरेक्टर्स प्रणव अग्रवाल एवं दिव्यांशी अग्रवाल द्वारा किया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के महासचिव व इंडिया ताइक्वांडो के कोषाध्यक्ष रजत आदित्य दीक्षित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. पहले दिन के मुकाबलों में 18 किलोग्राम भार वर्ग में नोएडा के सलार सैय्यद खां ने गोल्ड अपने नाम किया. 21 किलोग्राम भार वर्ग में आगरा के अविनाश ने गोल्ड, फर्रूखाबाद के प्रिंस ने सिल्वर, जौनपुर के श्रेयांश और नोएडा के नक्श ने कांस्य पदक जीता. 23 किलोग्राम भार वर्ग में कौशांबी के उत्कर्ष ने गोल्ड, गोंडा के अयांश ने सिल्वर, कानपुर के प्रतीक और गाजियाबाद के मेहुल ने कांस्य पदक जीता. 25 किलोग्राम भार वर्ग में आगरा के मो. सैय्यद ने गोल्ड, गाजियाबाद के रिधान रस्तोगी ने रजत, बरेली के अरिहंत और मथुरा के आदित्य ने कांस्य पदक पर कब्जा किया.


27 किलोग्राम भार वर्ग में आगरा के हिमांशू ने गोल्ड, एटा के माधव ने सिल्वर, लखनऊ के मृत्युंजय और आरव ने कांस्य पर कब्जा किया. 29 किलोग्राम भार वर्ग में कानपुर के मोहित ने गोल्ड, गाजीपुर के यश ने रजत, कानपुर के शिखर और मेरठ के दार्शिक ने कांस्य पदक जीता. 35 किलोग्राम भार वर्ग में मुरादाबाद के भानू ने गोल्ड, गाजियाबाद के वेदांत ने रजत, गाजियाबाद के अथर्व और बरेली के निशंक ने कांस्य जीता. 41 किलोग्राम भार वर्ग में नोएडा के अनुज कनौजिया ने गोल्ड, रायबरेली के अब्दुल्ला ने सिल्वर, कानपुर के अरनव दुबे और कौशांबी के अरनव राव ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया.


समापन पर खिलाड़ी होंगे सम्मानित : उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि चैम्पियनशिप का समापन रविवार को होगा. इस मौके पर ताइक्वांडों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश की जो टीमें तैयार होंगी, उनके बीच 16 से 18 अगस्त के बीच राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप आयोजित कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : मजदूर का बेटा ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल, गांव में खुशी की लहर

यह भी पढ़ें : जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का किया सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details