छतरपुर:कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मध्य प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इमरान प्रतापगढ़ी ने कोतवाली थाने में हुए पथराव पर मोहन यादव सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की बात कही है. बता दें मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में विशेष समुदाय के लोगों ने कोतवाली थाने पर बुधवार को पथराव किया था.
इमरान प्रतापगढ़ी ने उठाया सवाल
कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ीने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए एमपी सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि 'क्या ये न्याय है? छतरपुर मध्य प्रदेश में प्रशासन ने हाजी शहजाद का सिर्फ घर नहीं तोड़ा, बल्कि घर में खड़ी गाड़ियां भी बुलडोज कर दी. क्या आपकी सरकारें संविधान से चल रही हैं? क्या आपके मुख्यमंत्री आपके सबका साथ-सबका विकास के नारे को बुलडोजर के नीचे नहीं कुचल रहे हैं?' इमरान प्रतापगढ़ी ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग करते हुए ये सवाल किया है.
बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे प्रतापगढ़ी
इसके साथ ही इमरान प्रतापगढ़ी ने एक और पोस्ट डालते हुए लिखा 'भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ नफरत का एक और उदाहरण देखिये, मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के इशारे पर हाजी शहजाद के घर को जमींदोज कर दिया. नरेंद्र मोदी जी दुनिया भर में सबका साथ-सबका विकास का नारा लगाते फिर रहे हैं और उनकी राज्य सरकारें बहाना तलाश कर मुसलमानों का घर तोड़ रही हैं, संविधान की शपथ लेने वाली मोदी सरकार इस बुलडोज़र के नीचे हर दिन संविधान को कुचल रही है. जल्द ही इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा.'