उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस में बड़े लेवल पर ट्रांसफर; 9 डिप्टी एसपी हुए इधर से उधर, देखें किसको कहां मिली तैनाती - UP Police Transfer

UP Bureaucracy Transfer Latest Update: जिन नौ डिप्टी एसपी के तबादले की लिस्ट एडीजी प्रशासन नीरा रावत ने शुक्रवार को जारी की है, उनमें डिप्टी एसपी मैनपुरी संतोष कुमार सिंह को डिप्टी एसपी बस्ती, डिप्टी एसपी LIU आगरा सत्य प्रकाश शर्मा को डिप्टी एसपी मैनपुरी और सहायक सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली प्रदीप कुमार त्रिपाठी को डीएसपी बस्ती बनाया गया है.

Etv Bharat
यूपी पुलिस में बड़े लेवल पर ट्रांसफर; 9 डिप्टी एसपी हुए इधर से उधर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 11:36 AM IST

लखनऊ:UP Bureaucracy Transfer Latest Update:इन दिनों अफसरशाही में ट्रांसफर और प्रमोशन का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में डीजीपी मुख्यालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा के डिप्टी एसपी स्तर के नौ अफसरों का शुक्रवार को देर रात तबादला किया है. डिप्टी एसपी रेलवे वाराणसी श्यामजीत प्रमिला सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज, डिप्टी एसपी बस्ती कुंवर प्रभात सिंह को डीएसपी रेलवे वाराणसी बनाया गया है.

जिन नौ डिप्टी एसपी के तबादले की लिस्ट एडीजी प्रशासन नीरा रावत ने शुक्रवार को जारी की है, उनमें डिप्टी एसपी मैनपुरी संतोष कुमार सिंह को डिप्टी एसपी बस्ती, डिप्टी एसपी LIU आगरा सत्य प्रकाश शर्मा को डिप्टी एसपी मैनपुरी और सहायक सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली प्रदीप कुमार त्रिपाठी को डीएसपी बस्ती बनाया गया है.

इसके अलावा सहायक सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ अनिल कुमार तृतीय को डिप्टी एसपी गाजीपुर, डिप्टी एसपी शामली संजीव कुमार को डिप्टी एसपी बदायूं, डिप्टी एसपी हमीरपुर श्रीयश त्रिपाठी को डिप्टी एसपी अयोध्या और डिप्टी एसपी LIU प्रभात कुमार तिवारी को डिप्टी एसपी ए एंड टीएफ बनाया गया है.

इससे पहले योगी सरकार ने दो जिले फतेहपुर और कुशीनगर के पुलिस कप्तान बदले थे. फतेहपुर में धवल जायसवाल और कुशीनगर में संतोष कुमार मिश्रा की तैनाती हुई है. इसी क्रम में 11 एएसपी और दो डिप्टी एसपी का भी ट्रांसफर हुआ था.

ये भी पढ़ेंःयूपी में 8 IPS अफसरों के ट्रांसफर, योगी सरकार ने कुशीनगर-फतेहपुर के कप्तान बदले, 11 ASP-2 DSP के भी तबादले; देखिए LIST

ABOUT THE AUTHOR

...view details