उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने DM को सौंपा ज्ञापन, बोले- मांगें नहीं पूरी हुईं तो करेंगे चक्का जाम - बहराइच में नगर पालिका

बहराइच में नगर पालिक परिषद सभागार में उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष (Municipal Council Auditorium) मिथुन वाल्मीकि के नेतृत्व में मंगलवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू हुआ. जिसमें नगर पालिका परिषद बहराइच के समस्त कर्मचारी के वर्षों से लंबित विभिन्न मामलों को लेकर मुख्यमंत्री का संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 10:04 AM IST

नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बहराइच : जनपद बहराइच शहर के नगर पालिक परिषद सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन (Municipal Council Auditorium) शुरू हुआ. इस दौरान नगर पालिका परिषद बहराइच के समस्त कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और धरना दिया. कर्मचारियों के वर्षों से लंबित विभिन्न मामलों को लेकर डीएम मोनिका रानी को मुख्यमंत्री का संबोधित ज्ञापन सौंपा गया.

मांगें पूरी न होने पर विधानसभा घेराव की दी चेतावनी :बहराइच उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष मिथुन वाल्मीकि ने बताया कि वह सभी अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले भी धरना दिया गया, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है. उनका कहना है कि अगर हमारी मांगें नहीं पूरी होंगी तो चक्का जाम होगा. फिर भी नहीं मांगें पूरी हुईं तो हम सब विधानसभा का घेराव करेंगे. जिलाध्यक्ष ने मांगपत्र में अपने तीन सूत्रीय मांगों को रखा है, जिसमें नियमित सफाई कर्मचारियों को शीतकालीन वर्दी तत्काल उत्तर कराए जाने की मांग की है. साथ ही नगर पालिका परिषद बहराइच के पंजीकृत सेवा प्रदाता के माध्यम से नियोजन सफाई कर्मियों के ईपीएफ धनराशि खाते में जमा करने और नियोक्ता का शेयर जमा कराये जाने व सफाई श्रमिकों का प्रत्येक माह समय से वेतन वितरण किए जाने की मांग की है. उन्होंने नगर पालिका परिषद बहराइच में संविदा सफाई कर्मियों की संविदा धनराशि परीक्षण किए जाने की भी मांग उठाई है. इस दौरान विमल वाल्मीकि, मनीष वाल्मीकि, सागर वाल्मीकि, अमन वाल्मीकि, होली, शिवा, शुभम अन्य काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details