कानपुर :कुछ दिनों पहले शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित नजूल की 1000 करोड़ की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया था. कोतवाली पुलिस ने कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार किया था. उसे जेल भेज दिया गया था. अवनीश के खिलाफ पुलिस को कई और शिकायतें मिली थीं. उन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने कई थानों में मुकदमा दर्ज किया था. इसी कड़ी में बुधवार को अब आरोपी अवनीश दीक्षित के खिलाफ हनुमंत विहार थाने में एक और एफआईआर दर्ज हो गई. अब तक उस पर 9 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं.
नौवीं एफआईआर नीलम द्विवेदी और महंत साध्वी शतरूपा ने दर्ज कराई. नीलम द्विवेदी के मुताबिक उनकी पैतृक जमीन पर कब्जे को लेकर अवनीश दीक्षित ने उन्हें धमकाया था. वहीं समय अवनीश दीक्षित पुलिस रिमांड पर है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से आरोपी को 14 अगस्त से 24 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. रिमांड के दौरान बुधवार को कोतवाली पुलिस आरोपी को लेकर औरैया पहुंची थी. यहां आरोपी के पैतृक निवास पर पुलिसकर्मियों ने कई दस्तावेजों की जांच की.
कोतवाली पुलिस को यह पता लगा है कि अवनीश ने अपने नाम बदलकर भी कई फर्जीवाड़े किए. ऐसे में पुलिस अब इन मामलों का भी पता लग रही है. वहीं अवनीश के सहयोगी अभिनव शुक्ला के घर पर भी बुधवार को कोतवाली पुलिस की ओर से दबिश दी गई. मगर अभिनव घर पर नहीं मिला.