गोरखपुर :जूनियर महिला डॉक्टर की रेप-हत्या की घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार कटघरे में है. इस बीच 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' फिल्म के डायरेक्टर सनोज कुमार मिश्रा लापता हो गए. इसके बाद से सीएम ममता बनर्जी फिल्म कलाकारों के भी निशाने पर आ गईं हैं. बीजेपी सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी मामले में दखल दिया है. 8 दिन बीत जाने के बाद भी सनोज का पता नहीं चल पाया है. इसे लेकर फिल्म कलाकार और परिवार के लोग फिक्रमंद नजर आ रहे हैं. बुधवार को कलाकारों ने मीडिया से बातचीत में ममता सरकार पर अपनी भड़ास निकाली. केंद्र और प्रदेश सरकार से मामले में कार्रवाई की मांग की.
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म बनाई है. फिल्म 30 अगस्त हो रिलीज होनी है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान कोलकाता पुलिस की तरफ से डायरेक्टर को एक नोटिस मिला था. उन्हें जवाब देने के लिए कोलकाता बुलाया गया था. सनोज मिश्रा 14 अगस्त को लखनऊ से कोलकाता गए थे. वहां वह पुलिस से मिले. इसके बाद उनके दोनों नंबर स्विच ऑफ जा रहे हैं.
पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी :डायरेक्टर की पत्नी श्रुति ने लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में गुमशुदगी दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि फिल्म को लेकर उनके पति को पश्चिम बंगाल से धमकी मिल रही थी. मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने परिवार को दिलासा दिया है. गृह मंत्रालय से भी गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि वह सनोज को ढूंढकर लाएंगी. वहीं सनोज का पता न चलने से तमाम कलाकार और गायक भी चितिंत हैं. बुधवार को उन्होंने इस मसले पर खुलकर अपनी बात रखी.