उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोलकाता रेप-मर्डर, रेजिडेंट डाॅक्टर और छात्र हड़ताल पर, अंबेडकरनगर में ओपीडी बंद, मरीज परेशान - Ambedkarnagar doctors on strike - AMBEDKARNAGAR DOCTORS ON STRIKE

कोलकाता रेप मर्डर मामले को लेकर रेजिडेंट डाॅक्टर हड़ताल पर हैं. मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने ओपीडी का संचालन बंद करा दिया है.अस्पताल में इमरजेंसी सेवा छोड़ सब बंद है.

Etv Bharat
कोलकाता रेप मर्डर को लेकर रेजिडेंट डाॅक्टर हड़ताल पर (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 1:12 PM IST

कोलकाता रेप मर्डर मामले को लेकर रेजिडेंट डाॅक्टर हड़ताल पर (video credit- Etv Bharat)

अंबेडकरनगर :कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई वारदात के विरोध में राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने ओपीडी का संचालन बंद करा दिया है. आज सुबह से ही ओपीडी बंद है. मरीजों के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर छात्रों का कब्जा है. रेजिडेंट डॉक्टर भी हड़ताल में शामिल हो गए हैं. प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों और छात्रों का कहना है, कि यह हड़ताल अनिश्चित कालीन चलेगी.

महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं आंदोलनरत हैं. कॉलेज परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ओपीडी परिसर में एकत्रित हुए छात्रों ने कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई घटना का विरोध किया और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. छात्रों की मांग है कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.

इसे भी पढ़े-कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर, BHU में चौथे दिन भी हड़ताल जारी; काली पट्टी बांध प्रदर्शन कर रहे चिकित्सक, वापस लौट रहे मरीज - BHU strike Kolkata rape murder

शुक्रवार की सुबह से ही नाराज छात्र बड़ी संख्या में पर्चा काउंटर पहुंच गए और मरीजों के रजिस्ट्रेशन को बंद करा दिया. हलांकि, मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही. डॉक्टर ओपीडी में बैठे रहे, लेकिन पर्चा न मिल पाने के कारण मरीज बिना इलाज कराए ही वापस लौट रहे हैं.

मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर आज से इस प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं. अस्पताल में इमरजेंसी सेवा छोड़ सब बंद है. मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आए मरीज अमरजीत, मंजू, देविका और राम रूप का कहना है, कि आज सुबह 9 बजे ही वह इलाज के लिए आ गए थे. लेकिन, जब पर्चा काउंटर पर गए तो वह बंद था. बताया, कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं. आज अस्पताल नहीं चलेगा. अमरजीत ने कहा कि मेरे मरीज को सीने में दर्द है. लेकिन, इलाज नहीं मिल पाया है.

यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश में रेप और गैंगरेप के मामलों को लेकर मायावती ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल - Mayawati blames CM Yogi

ABOUT THE AUTHOR

...view details