उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

काम की खबर! गर्मी में राहत देते हैं ये खास पौधे, घरों के लिए साबित हो रहे रामबाण - Benefits of Planting Trees

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 6:12 PM IST

गर्मी में राहत और सुकून केवल पेड़ पौधों (Benefits of Planting Trees) की छांव में ही मिलता है. ऐसे में पौधरोपण के महत्व को हम सभी को समझना होगा. सरकार के अलावा हम आप भी पौधरोपण में अपना योगदान दे सकते हैं.

गर्मी में राहत देंगे खास पौधे.
गर्मी में राहत देंगे खास पौधे. (Photo Credit-Etv Bharat)

पेड़ पौधे देंगे गर्मी से राहत, आप भी करें, यह काम. (Video Credit-Etv Bharat)

वाराणसी :बढ़ती गर्मी ने हर किसी का हाल बेहाल कर दिया है. लोग अपने-अपने तरीके से इससे बचने की कोशिशों में लगे हुए हैं. कोई एसी खरीदकर घर ले जा रहा है तो कोई कूलर, मगर घरों से बाहर निकलने की गलती इस कड़ी धूप में कोई नहीं कर रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एसी और कूलर के साथ-साथ आप घरों में कुछ ऐसे पेड़-पौधे खरीदकर ले जा सकते हैं, जो कमरे का टेंपरेचर अनुकूल बनाए रखने में मदद करते हैं. ये पौधे न सिर्फ आपके घरों में हरियाली का दायरा बढ़ाएंगे, बल्कि कमरे में कूलिंग का एहसास भी कराएंगे. इन पौधों से घर में ऑक्सीजन लेवल भी बेहतर रहेगा.


गर्मी ने वाराणसी सहित पूरे देशभर के लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. लोग बीमार हो रहे हैं तो कुछ लोगों की जान तक चली गई है. ऐसे में खुद को सुरक्षित रखना सबसे जरूरी हो गया है. लोग पूरे-पूरे दिन घरों में बैठे रहते हैं. बंद कमरों में एसी चलाकर हवा लेते हैं. वहीं कुछ घरों में कूलर से काम चलाया जा रहा है. हालांकि यह ध्यान रखना है कि एसी अपने आस-पास मौजूद बासी हवा को भी फैलाता रहता है, जिससे लंबे समय तक ताजी हवा के संपर्क में न आने से व्यक्ति थकावट और सुस्ती महसूस कर सकता है. ऐसे में आपको ताजा हवा और ऑक्सीजन की जरूरत होगी. इसमें कुछ खास पौधे हैं जो आपकी मदद करेंगे.

घरों में लगाएं ये पौधे. (Photo Credit-Etv Bharat)


घरों में लगाएं ये पौधे, बढ़ रही है डिमांड :नर्सरी संचालक महेश कुमार पटेल बताते हैं कि ऑक्सीजन के कुछ ऐसे प्लांट आते हैं दो इंडोर के लिए हमारे प्लांट के लिए फायदेमंद होते हैं. इसमें एरेका पाम, डाइफेनबैचिया, स्नेक प्लांट, ड्रेसीना के साथ ही बहुत से ऐसे पौधे हैं जो हमारे लिए जरूरी होते हैं. इस गर्मी में इंडोर प्लांट की बहुत जरूरत है. लोगों को इन्हें अपने घरों में रखना चाहिए. रोजाना हमारे यहां बहुत से लोग आ रहे हैं.

20 से 25 रुपये तक मिल जाएंगे पौधे : इस समय लोग एरेका पाम, डाइफेनबैचिया, स्नेक प्लांट की डिमांड अधिक कर रहे हैं. जिन्हें इंडोर प्लांटेशन करनी है. कुछ लोग बगीचों के लिए भी पेड़े-पौधे ले जा रहे हैं. इसमें नीम, पीपल और बरगद के पौधे लेकर लोग जा रहे हैं. अगर लोगों को कम खर्च में पौधों को खरीदना हो तो मनीप्लांट, एरेका पाम, डाइफेनबैचिया 20 रुपये से 50 रुपये तक के दाम में मिल जाते हैं. इसमें कुछ स्पाइडर पौधे हैं, जिन्हें लगाकर एक पौधे से कुछ ही महीनों में दस पौधे बना सकते हैं. अगर उन्हें और जरूरत पड़ने पर तो गमलों में लगा सकते हैं और किसी को गिफ्ट के तौर पर देने के लिए भी इन पौधों का प्रयोग कर सकते हैं.

कम होती जा रही है पेड़-पौधों की संख्या :पौधे खरीदने नर्सरी पहुंचीं अपर्णा सिंह ने बतया कि इस साल बहुत ही अधिक गर्मी पड़ रही है. वर्तमान में पेड़-पौधों की संख्या कम होती जा रही है. पर्यावरण बहुत ही खराब होता जा रहा है. ऐसे में हम कम से कम अपने घरों में पौधों को लगाकर रखें. इस गर्मी के समय में लोग एसी कमरे में रह रहे हैं. ऐसे में ऑक्सीजन की जरूरत तो और भी अधिक हो जाती है. गर्मी इतनी है कि लोग बाहर भी नहीं निकल रहे हैं. कमरों में ऐसे पौधे होंगे जो ऑक्सीजन देंगे और कार्बन डाई ऑक्साइड का सोखेंगे. इसलिए हम अपने घरों के लिए ऐसे पौधे खरीदकर ले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बारिश न होने से छलका कारोबारियों का दर्द, कहा- पौधे सूख गए और ऑर्डर भी कैंसल हो गए

यह भी पढ़ें : 'प्रदूषण मुक्त बनारस और पार्क सफाई अभियान' के तहत कबीर नगर डिवाइडर पर हुआ पौधारोपण

ABOUT THE AUTHOR

...view details