पलामू: हवाई जहाज की यात्रा पलामू से भी संभव होती दिख रही है. यह हवाई यात्रा पलामू के डाल्टनगंज से कलकत्ता भाया रांची जबकि डाल्टनगंज से वाराणसी भाया पटना हो सकती है. पलामू के डाल्टनगंज स्थित चियांकी हवाई अड्डे को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत उड़ान योजना के लिए चुना गया है. पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने पूरे मामले में केंद्रीय नगर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की.
इस दौरान पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने उड़ान से जुड़ी हुई सभी तथ्य एवं समस्याओं को अवगत कराया. इसके साथ ही पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय मंत्री से पलामू के चियांकी की हवाई अड्डा से उड़ान शुरू करने का आग्रह भी किया. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि डाल्टनगंज से रांची-कलकत्ता भाया रांची, कलकत्ता से डालटनगंज भाया रांची, डाल्टनगंज से वाराणसी भाया पटना, जबकि वाराणसी से डाल्टनगंज भाया पटना के लिए उड़ान के लिए बोलियां आमंत्रित की गई थी.