झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी! पलामू के लोग जल्द उठा सकेंगे हवाई यात्रा का लुत्फ, सांसद ने नगर विमानन मंत्री से की मुलाकात - air travel facility in Palamu

Air Travel Facility. पलामू के चियांकी हवाई अड्डे को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत उड़ान योजना के लिए चुना गया है. इस पूरे मामले को लेकर पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने केंद्रीय नगर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की.

urged-to-start-air-travel-from-chianki-airport-in-palamu
विमानन मंत्री और सांसद के बीच मुलाकात की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 10:42 PM IST

पलामू: हवाई जहाज की यात्रा पलामू से भी संभव होती दिख रही है. यह हवाई यात्रा पलामू के डाल्टनगंज से कलकत्ता भाया रांची जबकि डाल्टनगंज से वाराणसी भाया पटना हो सकती है. पलामू के डाल्टनगंज स्थित चियांकी हवाई अड्डे को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत उड़ान योजना के लिए चुना गया है. पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने पूरे मामले में केंद्रीय नगर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की.

इस दौरान पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने उड़ान से जुड़ी हुई सभी तथ्य एवं समस्याओं को अवगत कराया. इसके साथ ही पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय मंत्री से पलामू के चियांकी की हवाई अड्डा से उड़ान शुरू करने का आग्रह भी किया. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि डाल्टनगंज से रांची-कलकत्ता भाया रांची, कलकत्ता से डालटनगंज भाया रांची, डाल्टनगंज से वाराणसी भाया पटना, जबकि वाराणसी से डाल्टनगंज भाया पटना के लिए उड़ान के लिए बोलियां आमंत्रित की गई थी.

लेकिन पलामू के चियांकी हवाई अड्डा का बाउंड्री सिक्योर है या नहीं, इसकी जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को नहीं दी गयी है. पलामू डीसी ने पलामू एसपी से भी प्रतिवेदन मांगा है. वहीं, इस मामले में पलामू सांसद ने जोनल आईजी से प्रतिवेदन भेजने का आग्रह किया है. इसके साथ ही पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने राज्य सरकार एवं पदाधिकारी से इस दिशा में आवश्यक पहल करने का आग्रह किया है ताकि पलामू के लोगों को जल्द हवाई यात्रा की सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें:साइकिल से सुरक्षा! वन्य जीवों की देखरेख के लिए पलामू टाइगर रिजर्व में मानसून पेट्रोलिंग

ये भी पढ़ें:गमों का गुरुवार! पलामू में विभिन्न हादसों में महिला बच्चा समेत पांच की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details