उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नए आढ़त बाजार के निर्माण कार्यों का लिया जायजा, मई 2025 तक पूरा होगा काम, ये है खासियत

देहरादून के ऐतिहासिक आढ़त बाजार की शिफ्टिंग की कवायद तेज, नए आढ़त बाजार निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री, 356 आढ़ती होंगे प्रभावित

DEHRADUN AADHAT BAZAR
मंत्री ने किया आढ़त बाजार के निर्माण कार्यों का निरीक्षण (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

देहरादून: राजधानी के ब्राह्मणवाला में बन रहे शहर के नए आढ़त बाजार में निर्माण कार्यों का शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एमडीडीए द्वारा निर्माणाधीन पार्किंग, फायर स्टेशन सहित अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता मेंटेन रखने के शख्त निर्देश दिए हैं.

आढ़त बाजार की शिफ्टिंग की कवायद तेज: आपको बता दें कि देहरादून की पुरानी आढ़त बाजार में सड़क चौड़ीकरण के जद में आ रहे तकरीबन 356 प्रभावित व्यापारियों में से 285 व्यापारियों को ब्राह्मणवाला में बन रहे नए आढ़त बाजार में प्लाट दिया रहा है. यहां भी उन्हें उनकी वर्तमान दुकान के मूल्य के आधार पर ही प्लाट दिया गया है. बाकी बचे व्यापारियों को बताया कि शेष को धनराशि दी गई है.

शहरी विकास मंत्री ने किया आढ़त बाजार के निर्माण कार्यों का निरीक्षण: अपने निरीक्षण के दौरान मंत्री अग्रवाल ने बताया कि लगभग 126 करोड़ रुपए की योजना से करीब 10 हेक्टेयर भूमि पर आढ़त बाजार शिफ्ट किया जा रहा है. पांच मंजिला पार्किंग निर्माणाधीन है, जिसमें 570 वाहनों को पार्क किया जा सकेगा. डॉ अग्रवाल ने निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि पार्किंग निर्माणधीन है. आढ़त बाजार के दोनों और सड़क बनाने का कार्य गतिमान है. यहां ओवरहेड टैंक निर्माणाधीन है. मंत्री ने बताया कि 3 शौचालय बनाए जाएंगे जो सार्वजनिक होंगे. महिलाओं के लिए एक पिंक शौचालय बनाया जाएगा. यहां एसटीपी, फायर स्टेशन, कोल्ड स्टोरेज, पॉलीक्लीनिक, होटल फर्स्ट हाउस तथा पार्क आदि बनाये जाने हैं.

मई 2025 तक शिफ्ट हो जाएगा आढ़त बाजार: डॉ अग्रवाल ने बताया कि आढ़त बाजार में एक मंदिर, धर्मकांटा, एलटी पैनल रूम, ठोस अपशिष्ट निस्तारण हेतु गार्बेज कलेक्शन का भी प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि 2025 के मई महीने तक यह कार्य पूर्ण किया जाना है. उनकी ओर से विभाग को गुणवत्ता के साथ तय समय के भीतर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details