उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज को चूना लगा रहे ड्राइवरों-कंडक्टरों पर गिरेगी गाज; बसों में बिना बुकिंग सामान मिला तो होंगे बर्खास्त - UPSRTC News

यूपी रोडवेज के ड्राइवरों-कंडक्टरों पर शिकंजा कसा जा रहा है. अब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में अगर ड्राइवर या कंडक्टर बिना बुक किये सामान ले जाएंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा.

लखनऊ में यूपी रोडवेज की बैठक में मौजूद अधिकारी
लखनऊ में यूपी रोडवेज की बैठक में मौजूद अधिकारी (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 9:21 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 4:20 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) मुख्यालय में निदेशक मंडल की 248 वीं बैठक में तमाम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. इनमें सबसे खास चालक परिचालकों से जुड़ा हुआ है. अब बिना बुक किए बस में सामान ले जाते तीन बार लगातार पकड़े जाने पर चालक परिचालक नौकरी से हाथ धो बैठेंगे. अगर बिना बुक भार के साथ लगेज का मालिक बस में यात्रा कर रहा होगा तो टिकट के बराबर जुर्माना वसूला जाएगा.

अगर लगेज का स्वामी बस में उपस्थित होगा, तो टिकट के बराबर जुर्माना वसूल किया जाएगा. (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

अगर सामान का मालिक बस में यात्रा नहीं कर रहा होगा तो चालक परिचालक से डबल जुर्माना वसूल किया जाएगा. ऐसे में अगर चालक परिचालकों को जुर्माने से बचाना है और अपनी नौकरी सुरक्षित रखनी है तो फिर बस में बिना बुक किए सामान नहीं ले जाना ही बेहतर होगा. बोर्ड बैठक में जानकीपुरम में पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन बनाने की भी अनुमति प्रदान की गई है.

रेगुलर ड्राइवर कंडक्टर भी रहेंगे रडार पर:परिवहन निगम की बसों में व्यावसायिक व बिना बुक भार ले जाने की स्थिति में पकड़े जाने पर प्रशमन शुल्क वसूल किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया. अगर लगेज का स्वामी बस में उपस्थित होगा, तो टिकट के बराबर जुर्माना वसूल किया जाएगा. अगर स्वामी नहीं है, तो टिकट की डबल पेनाल्टी चालक परिचालक से वसूल की जाएगी. संविदा कार्मिक को तीन बार से अधिक बिना बुक भार ले जाते पकड़े जाने पर संविदा समाप्त की जाएगी.

बस में बिना बुक किए सामान न ले जाने के सख्त आदेश (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

नियमित कर्मचारियों को बिना बुक भार ले जाते हुए पकड़े जाने पर निलंबित करके अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में प्रथम चालक टेस्ट में उत्तीर्ण पाए जाने वाले संविदा चालक अभ्यर्थियों का द्वितीय चालक टेस्ट इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड रिसर्च दिल्ली से कराए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया. निदेशक मंडल ने परिवहन निगम के प्रवर्तन दलों के प्रवर्तन कार्य पर संतोष व्यक्त किया.

चेक की गई बसें, वसूले गए प्रशमन शुल्क और बिना टिकट पकड़े गए यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. दुर्घटनाओं की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए हैं. नीलामी के सामान की आरक्षित दरें एमएसटीसी पोर्टल पर प्रदर्शित करने का अनुमोदन किया गया जिससे अधिक कंडम सामग्री को नीलाम किया जा सके.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय में निदेशक मंडल की 248 वीं बैठक (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)
संविदा पर रखे जाएंगे रिटायर्ड एसडीएम या एडीएम: निदेशक मंडल की बैठक में परिवहन निगम की विभिन्न परिसंपत्तियों और शासन प्रशासन के माध्यम से समय-समय पर क्रियान्वयन की जा रही योजनाओं और राजस्व विभाग में निगम की परिसंपत्तियों के अभिलेख में अंकन और संबंधित वादों में प्रभावी फॉलोअप के लिए सेवानिवृत उप जिलाधिकारी या अपर जिलाधिकारी को संविदा पर रखा जाएगा. इसके साथ-साथ सीतापुर रोड योजना जानकीपुरम में बस अड्डे के लिए आरक्षित भूमि का भुगतान और पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का अनुमोदन भी प्रदान किया गया.बैठक में उपस्थित रहे ये अफसर: बोर्ड बैठक में अध्यक्ष वेंकटेश्वर लू, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक प्रणता ऐश्वर्या, विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह वित्त नियंत्रक दिलीप कुमार अग्रवाल, मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन राम सिंह वर्मा, मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) अशोक कुमार के अलावा सचिव निगम नियोजन व वित्त विभाग के प्रतिनिधि और मुख्यालय के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे.ये भी पढ़ें- ओपी राजभर का विवादित वीडियो आया सामने; कहा- सरकारी नौकरी चाहिए तो बेदीराम को बता देना जुगाड़ हो जाएगा - Viral video of OP Rajbhar
Last Updated : Jun 29, 2024, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details