रीवा।शहर के हेडगेवार नगर में रहने वाली वेदिका बंसल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वेदिका बंसल ने संघ लोक सेवा आयोग UPSC की परीक्षा में टॉप 100 की लिस्ट में 96वीं रैंक हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है. वेदिका बंसल की इस उपलब्धि के बाद उनके घर पर खुशी का माहौल है. वेदिका को तीसरी बार में यह सफलता मिली.
रीवा की बेटी को मिली बड़ी उपलब्धि
रीवा की बेटी वेदिका बंसल ने UPSC में टॉप 100 में 96वीं रैंक लाकर सफलता हासिल की है. वेदिका बंसल का सपना आईएएस बनने का था वो अब पूरा होता दिख रहा है. फाइनल ईयर में आने के साथ ही वेदिका ने यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी थी, वेदिका ने दिल्ली में बकायदा कोचिंग कर तैयारी की. हालांकि दो बार दिए गए एग्जाम में वेदिका को सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन इसके बावजूद भी वेदिका ने हार नहीं मानी और तीसरी बार गलती सुधार कर पूरी ताकत झोंककर कड़ी मेहनत की.
पिता की मौत के बाद भी नहीं मानी हार
वेदिका बंसल के बिजनेसमैन पिता अरुण बंसल का निधन कोरोना काल में हो गया था. पिता की मृत्यु के बाद अब उनका बिजनेस उनकी पत्नी और वेदिका की मां मीना बंसल संभालती हैं और बिजनेस में वेदिका के भाई अपनी मां का हाथ बंटाते हैं. पिता के देहांत के बाद भी वेदिका ने हार नहीं मानी और बड़ी एक बड़ी सफलता हासिल की.