उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए खड़े रहे कार्यकर्ता, बाईपास होते हुए पहुंच गए सर्किट हाउस, जमकर हंगामा - JHANSI NEWS

पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पर लगाया मनमानी का आरोप

झांसी में आपस में भिड़े सपा कार्यकर्ता.
झांसी में आपस में भिड़े सपा कार्यकर्ता. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2024, 5:51 PM IST

झांसी:समाजवादी पार्टी द्वारा निकाली जा रही पीडीए यात्रा के शुरुआती चरण में जालौन में शामिल होने के बाद झांसी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के सामने ही जमकर हंगामा हुआ. कई कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में हंगामा करते हुए जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष को रूट बदलकर सर्किट हाउस ले जाया गया.

झांसी में आपस में भिड़े सपा कार्यकर्ता. (Video Credit; ETV Bharat)

दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष बुधवार देर रात झांसी पहुंचे. वह यहां समाजवादी पार्टी की पीडीए रैली को संबोधित करने के लिए आए हैं. प्रदेश अध्यक्ष को सर्किट हाउस आना था. इसके लिए कार्यकर्ताओं ने मेडिकल बाईपास से लेकर सर्किट हाउस तक उनके स्वागत में होर्डिंग आदि लगाए थे लेकिन प्रदेश अध्यक्ष बाईपास से होते हुए सर्किट हाउस पहुंच गए. इधर, मेडिकल बाईपास से लेकर सर्किट हाउस के बीच कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए खड़े रहे.

इन कार्यकर्ताओं का आरोप था कि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह द्वारा जानबूझकर प्रदेश अध्यक्ष को बाईपास से लाया गया, ताकि महानगर की ईकाई प्रदेश अध्यक्ष से दूर रहे. इसी मामले को लेकर सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष तथा उनके विरोधी गुट में जमकर तकरार हुई. स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई, लेकिन वहां मौजूद स्थानीय कुछ अन्य सपा नेताओं ने बीचबचाव कर मामले को संभाला.

इस बीच वहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों द्वारा यह पूरा घटनाक्रम जब मोबाइल पर कैद किया जा रहा था, तो उनके साथ भी धक्कामुक्की की गई. पूर्व विधायक व मेयर प्रत्याशी सतीश जतारिया ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को लाने की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष की थी. वह क्यों उनको हाईवे से लेकर आए, ये वह ही बता सकते हैं. सभी कार्यकर्ता स्वागत के लिए खड़े रहे. इससे कार्यकर्ता दुखी थे. वहीं छात्र सभा समाजवादी के उपाध्यक्ष सुदेश यादव ने हंगामा करते हुए जिलाध्यक्ष को खरी खोटी सुनाई. कहा कि अपनी मनमानी के चलते पूरी पार्टी को झांसी में खत्म कर दिया. जिसपर शीर्ष नेतृत्व को ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें : झांसी का थप्पड़बाज दरोगा सस्पेंड, पीड़ित के दोस्त पर जड़े थे ताबड़तोड़ चांटे, विभागीय जांच - JHANSI NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details