छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम का बजट पेश, शहर के बीच में बनेगा पिकनिक स्पॉट, आवारा पशु और मच्छरों से निपटने के लिए भी प्लान - मीनल चौबे

Raipur Municipal Corporation Budget रायपुर नगर निगम बजट 2024-25 बुधवार को पेश हुआ. इस बार निगम का बजट 1900 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है. इसमें युवाओं को ट्रेनिंग करने के साथ रोजगार के साधन उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है. बजट में इंदिरा उद्यान में पिकनिक पाइंट का प्रावधान किया गया है. शहर की खुली नालियों को भी ढ़ंकने का प्रावधान बजट में है. महापौर युवाओं के लिए खास स्टार्टअप स्टूडियो भी लाएंगे.

Raipur Municipal Corporation Budget
रायपुर नगर निगम बजट से पहले हंगामा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 21, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 4:30 PM IST

रायपुर की जल्द बदलेगी तस्वीर

रायपुर :रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने बजट पेश किया.मेयर ने नगर निगम सदन में 1901 करोड़ 89 लाख 64 हजार का बजट पेश किया. आय और व्यय मिलाकर इस बार निगम को 57 लाख 71 हजार का फायदा होने की बात कही गई है.

बजट की मुख्य बातें

• रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 10.15 करोड़ रुपए की लागत से 'वर्ल्ड स्किल सेंटर' तैयार किया जाएगा. इसके अंतर्गत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के साथ ही साथ रोजगार मूलक कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा.

• आस्था और पौराणिक महत्व के लिए प्रतिष्ठित महादेव घाट क्षेत्र का विकास होगा. आगंतुकों के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और सौंदर्याकरण के लिए 5 करोड़ की राशि निर्धारित की गई.

• आवारा कुत्तों के रहवास के लिए 50 लाख रुपए की लागत से डॉग शेल्टर तैयार होंगे. केन्द्र और राज्य सरकार के अधिनियमों, नियमों और उपबंधों के अनुरूप पशु चिकित्सकों की देखरेख में कुत्तों की देखभाल की जाएगी.

• रायपुर नगर निगम क्षेत्र में कला और संस्कृति के साधकों समेत नवोदित कलाकारों को भी मंच मिलेगा.5 करोड़ रुपए की लागत से 'कला और संस्कृति केन्द्र की स्थापना की जाएगी.

• प्रधानमंत्री आवासीय परिसरों में सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा. इसके अलावा इन परिसरों के रख-रखाव और हरियाली बढ़ाने पर काम होगा.

• नगर निगम 5 करोड़ रुपए की लागत से कौशल प्रशिक्षण केन्द्र सह योगा सेंटर, जिम उद्यान और खेल प्रक्षेत्र निर्धारित करते हुए व्यावसायिक परिसर तैयार करेगा.

• 6 करोड़ की लागत से तीन मिनी स्टेडियम बनेंगे. इसके निर्माण से छोटे और मध्यम आयोजनों के लिए सभी आयु वर्ग को जगह मिलेगी.

• छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 4 करोड़ रुपए की लागत से 07 स्थलों पर आकर्षक प्रवेश द्वार बनेंगे.

• आवागमन को सुव्यवस्थित करने और लघु पथ विक्रेताओं को सुविधाएं देने के लिए 10 वेंडिंग जोन बनेंगे.

• 5 करोड़ रुपए की लागत से स्टार्ट-अप स्टूडियो और को-वर्किंग सेंटर का निर्माण होगा.इस जगह पर स्थानीय युवा अपने आइडिया आपस में शेयर करेंगे.

• रायपुर की लाईफ लाइन माने जाने वाले जीई रोड को 15 करोड़ रुपए की लागत की कार्ययोजना के माध्यम से आकर्षक स्वरूप देकर भव्यता प्रदान की जाएगी.

• रायपुर शहर के प्रवेश द्वार पर 7 करोड़ रुपए की लागत से प्रदूषण नियंत्रण हेतु बफर क्लीन कॉरिडोर तैयार किया जाएगा.

• शहर के समीप से गुजरने वाले एक्सप्रेस वे के नीचे 1 करोड़ की लागत से मल्टीप्ले तैयार किए जाएंगे.

• रायपुर शहर के भीतर 8 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट स्ट्रीट तैयार किए जाएंगे. भूमिगत केबल चौड़ी सड़कें ढंकी नालियों की व्यवस्था के साथ वेंडिंग प्वाइंट विकसित किए जाएंगे.

• रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 8 करोड़ रुपए की लागत से उद्यानों का निर्माण और पुनर्विकास किया जाएगा.

• रायपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी एक्टिविटी सेंटर सह कन्वेंशन सेंटर तैयार किए जाएंगे.

• रायपुर शहर में 10 करोड़ रुपए की लागत से उद्यानों के मरम्मत संधारण इत्यादि का कार्य किया जाएगा.

• रायपुर के बच्चों के आमोद प्रमोद के लिए नगर निगम रायपुर द्वारा प्रस्तावित अप्पू घर का निर्माण.

• रायपुर में खेल एकादमी का निर्माण किया जाएगा. इस एकादमी में अंचल के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्राप्त होगा. इनडोर वेट लिफ्टिंग खेलों के खिलाड़ियों को उपयुक्त अवसर प्राप्त होगा.

• रायपुर शहर के प्रगति मैदान का उन्नयन किया जाएगा.स्वदेशी मेला और अन्य गतिविधियों के आयोजन के लिए विकसित किया जाएगा.

• नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों में राजस्व बढ़ोत्तरी के प्रयास किये जा रहे हैं. यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक जोन से प्राप्त कुल राजस्व का 25 प्रतिशत उसी जोन के विकास में लगेगा.

• सड़क विद्युत रौशनी व्यवस्था के लिए 50 लाख के प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेजा जाएगा.

• शहरी तालाबो उद्यानों, सार्वजनिक स्थानों के उन्नयन ऐर सौदर्यीकरण का प्रावधान इस वित्तीय वर्ष में किया गया है.

• कुत्तों की बढ़ती आबादी और नागरिकों को होने वाली हानियों को देखते हुए पर्याप्त डॉग कैचर उपलब्ध कराए जाएंगे.

• नगर निगम के प्रत्येक जोन में 02 चलित शौचालयों की व्यवस्था करेगी.ताकि खुले में शौच ना हो.

• आवारा पशुओ से होने वाली दुर्घटनाओं से नागरिकों को बचाने पशुओं की धरपकड़ होगी.

• सार्वजनिक आवगामन को गति देने मेट्रो लाईट ट्रेन की व्यवस्था होगी.500 करोड़ की लागत से पीपीपी मोड पर योजना बनेगी.

• सरोना के टिंचिग ग्राउण्ड के पास सिटी फॉरेस्ट का निर्माण होगा.ताकि वहां वायु प्रदूषण कम हो सके.

• रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने हर वार्ड में 50 से ज्यादा सफाईकर्मियों की उपलब्धता होगी.

• रायपुर शहर के क्षतिग्रस्त शौचालयों का उन्नयन होगा.शौचालयों में पे एण्ड यूस की सुविधा होगी.

• रायपुर शहर में मच्छरों की उनमूलन के लिए 3 करोड़ का प्रावधान है.

• रायपुर शहर की सभी सब्जी मंडियों में ऑगेनिक कम्पोस्ट पीट का निर्माण होगा.

• रायपुर शहर के लिए 100 नग इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा.

• रायपुर शहर के उद्यानों के रख-रखाव के लिए सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति

• शहर के सभी बड़े तालाबों का जैविक उपचार किया जायेगा.

• रायपुर शहर के तेलीबांधा / एन आई टी / सिटी कोतवाली से जय स्तंभ चौक के बीच 8 करोड़ रुपए की लागत से मिनी टाईम स्क्वेयर का निर्माण होगा.

• तालाबों के किनारे 10 करोड़ रुपए की लागत से हाई स्ट्रीट डेव्हलपमेंट कार्य किए जाएंगे.

इससे पहले रायपुर नगर निगम बजट अभिभाषण से पहले सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई. जिसमें एक घंटे का प्रश्नकाल हुआ. इसमें पार्षदों की सवालों की पर्ची लाटरी पद्धति से निगम सभापति प्रमोद दुबे ने निकाली. जिन पार्षदों के नाम की पर्ची निकली. उसका जवाब संबंधित विभाग के भारसाधक सदस्यों ने दिया.

अफसरों के कामकाज पर मीनल चौबे ने उठाए सवाल :रायपुर शहर में सामुदायिक भवनों के आवंटन को लेकर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने सवाल पूछा. मीनल चौबे ने सामुदायिक भवनों में किए गए कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया . जिसके बाद सदन में हंगामा हुआ. इसके बाद एमआईसी मेंबर ज्ञानेश्वर ने कहा कि यह बात आपने हमारे संज्ञान में लाई है. इस पर जांच होगी.इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

अफसरों पर वसूली के आरोप :वहीं अधिकारियों के कामकाज को लेकर भी मीनल चौबे ने सवाल उठाए. मीनल चौबे ने आरोप लगाए कि महापौर के संरक्षण में चक्रवृद्धि ब्याज वसूली हो रही है.मीनल चौबे के मुताबिक सभी ने चक्रवृद्धि ब्याज पटाया है, ऐसा लग रहा है के मौखिक आदेश पर जारी किया है.जिसके बाद सभापति प्रमोद दुबे ने एमआईसी कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए.

सीएम विष्णु देव साय का विधानसभा में बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में शुरु होगी नियद नेल्लानार योजना, नक्सल क्षेत्रों में बढ़ेंगी सुविधाएं
दंतेवाड़ा-बीजापुर बार्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से फायरिंग जारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा गोमर्डा अभ्यारण्य बाघ मौत मामला,डॉ चरणदास महंत ने वन मंत्री को कहा, 'बेवकूफ मत बनाईए, किताब पढ़कर आया हूं'
Last Updated : Feb 21, 2024, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details