उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिलीवरी के बाद महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने की तोड़फोड़, लगाये गंभीर आरोप - Ruckus In Roorkee Hospital - RUCKUS IN ROORKEE HOSPITAL

vandalism at Roorkee hospital,Ruckus In Roorkee Hospital रुड़की के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

vandalism at Roorkee hospital
डिलीवरी के बाद महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2024, 10:57 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने चिकित्सक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया. हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया. साथ ही गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ भी कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन चिकित्सक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय कविता पत्नी मोहित को चार दिन पूर्व डिलीवरी के लिए गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाबनगर मोहल्ला स्थित देहरादून-रुड़की रॉड पर माही हेल्थ केयर सेंटर अस्पताल में भर्ती किया था. बताया गया कि महिला की डिलीवरी के बाद जन्म लेने वाले बच्चे की हालत ठीक नहीं थी. उसे एक अस्पताल में मशीन में रखा गया, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला का उपचार इसी अस्पताल में जारी रखा. अगर परिजनों की माने तो महिला की हालत बिगड़ रही थी. वह डॉक्टर से डिस्चार्ज करने की बात कह रहे थे, लेकिन डॉक्टर ने महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया.

महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा (Video- ETV Bharat)

परिजनों ने बताया कि कविता की हालत बिगड़ती गई. आज शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई. महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. अस्पताल में भी तोड़फोड़ कर दी. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए. हंगामे की जानकारी मिलने पर गंगनहर कोतवाली के एसएसआई प्रदीप कुमार मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने भीड़ को वहां से हटाया. खबर लिखे जाने तक मृतका के परिजन डॉक्टर को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे.
पढ़ें-उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी के नए बॉस और पुलिस मुखिया पर निर्णय जल्द, इन पदों पर चेहरे को लेकर सस्पेंस - Uttarakhand CS Radha Raturi

ABOUT THE AUTHOR

...view details