कानपुर : चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवां में रविवार रात दुकनदार की हत्या के बाद हंगामा हो गया. सोमवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचा तो परिजनों और भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने हाईवे जाम करने का प्रयास किया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अध्यक्ष के साथ अभद्रता की. जबरन उन्हें पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया. गाली-गलौज भी की. मामले में देर रात 2 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया. वहीं पुलिस ने फरार आरोपी ईशु यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
भाजपा नेता के साथ अभ्रदता. (Video Credit; ETV Bharat) अहिरवां के यादव नगर निवासी हर्ष कुमार विश्वकर्मा (27) की पुरानी एयरपोर्ट के पास पान की दुकान है. हर्ष के परिवार में मां शांति और बड़ी बहन पूनम व सिखा हैं. चचेरे भाई शैलेश ने बताया कि 4 साल पहले हर्ष के पिता बलदेव का निधन हो गया था. इसके बाद हर्ष ही दुकान संभाल रहा था. रविवार देर रात मवैया मोड़ निवासी यीशु यादव दुकान पर पहुंचा. उसने सिगरेट मांगा. इस पर हर्ष ने उधारी के ₹100000 रुपये चुकाने की बात कही.
इससे यीशु भड़क गया. उसने दुकान के काउंटर पर लगे शीशे तोड़ दिए. कांच के टुकड़े से हर्ष के गले पर वार कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने घायल हर्ष को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सोमवार को हैलट में इलाज के दौरान हर्ष की मौत हो गई. इकलौते बेटे की मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मच गया मां और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
सोमवार शाम हर्ष का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजन ने मुआवजे और सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने हर्ष के शव को एंबुलेंस से उतारने से भी मना कर दिया. इस दौरान मौके पर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह चौहान भी वहां पहुंचे. उन्होंने परिजनों को साथ लेकर हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया.
सूचना पर थाने की पुलिस भी पहुंच गई. वह पुलिस से कार्रवाई के बारे में पूछने लगे. इस पर पुलिस ने उनके साथ धक्का मुक्की की. जबरन उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई. एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह व जाजमऊ और महाराजपुर थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंची. पुलिस के काफी समझाने के बाद भी परिजन नहीं माने. वहीं भाजपा नेता की गिरफ्तारी की बात सुनकर चकेरी में काफी संख्या में भाजपाई पहुंचे. वे जमकर हंगामा करने लगे. भाजपा जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी चकेरी थाने में मौजूद रहे.
इस पूरे मामले में एडीसीपी पूर्वी मनोज पांडे ने बताया कि पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ईशु यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं भाजपा नेता से अभद्रता में सिपाही तरुण और चंद्रवीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें :साथ में भागने को तैयार नहीं हुई गर्लफ्रेंड, तो गोली मारकर की हत्या; फिर खुद को मारी गोली