झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में युवक की हत्या के बाद भारी बवाल, आक्रोशित लोगों ने वाहनों पर फेंके ईंट-पत्थर, राहगीरों को भी पीटा

Young man murdered in Jharia. धनबाद के झरिया में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. शव मिलने के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. आक्रोशित लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिससे यातायात बाधित हो गया. लोगों ने सड़क पर आने जाने वाले लोगों को भी पीटा.

Young man murdered in Jharia
Young man murdered in Jharia

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 3, 2024, 10:15 AM IST

युवक की हत्या के बाद भारी बवाल

धनबाद:जिले केझरिया थाना क्षेत्र के भालगढ़ तारा बगान में एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. युवक की हत्या चाकू से गला रेतकर की गई है. मृतक युवक की पहचान शमशेर नगर निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अहमद के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर परिजन और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद शव उठाने के लिए पुलिस एंबुलेंस लेकर पहुंची. लेकिन एंबुलेंस को देख परिजन और अन्य लोग आक्रोशित हो गये. परिजन पहले तो हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जिसको लेकर पुलिस और उनके बीच जमकर विवाद हुआ.

लोगों ने किया सड़क जाम

आक्रोशित लोगों ने भालगढ़ झरिया धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लेकिन पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया. वहां से हटाए जाने के बाद लोगों ने शमशेर नगर में यातायात बाधित कर दिया. जहां पुलिसकर्मियों और मृतक के पिता मोहम्मद रहमत के बीच नोकझोंक हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चल रहे वाहनों पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. लोगों ने राहगीरों को भी पीटा. कई घंटों तक स्थिति विस्फोटक बनी रही.

शव शनिवार की शाम चार बजे बरामद किया गया. तब से रात करीब 11:00 बजे तक पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती रही. पुलिस ने देर रात तक लोगों को नियंत्रित किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

दोस्तों पर हत्या का आरोप

मृतक की मां कौशल परवीन का कहना है कि शनिवार की दोपहर उनका बेटा एक बजे अपने दोस्तों के साथ बाइक से निकला था. मां ने उसके दोस्तों के नाम भी बताये हैं. मां ने उसके तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. मां का कहना है कि उनका बेटा चूड़ी कारीगर था. वह डेढ़ माह पहले ही जयपुर से अपने घर आया था. वह जयपुर में रहकर नौकरी करता था.

सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र रावत ने बताया कि युवक की गला रेत कर हत्या की गयी है. पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लोगों द्वारा उन्हें शव उठाने से रोका गया जिसके कारण पुलिस को लोगों को शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने कहा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:सब्जी लेकर घर जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:13 दिन बाद मिला दो वर्षीय बच्ची का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें:गोड्डा में डबल मर्डर: दंपती की हत्या कर शव को जलाया, हत्यारोपी पुलिस के शिकंजे में

ABOUT THE AUTHOR

...view details