उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीसीएस-प्री, RO-ARO एग्जाम डेट विवाद: लोकसेवा आयोग के बाहर चौथे दिन डटे छात्र, रात में नारेबाजी, डीएम-कमिश्नर से वार्ता विफल - UPPSC STUDENT PROTEST

UPPSC Student Protest: यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी. लिखित मांग नहीं माने जाने तक डटे रहने की चेतावनी दे रहे.

uppsc-candidates-2day-protest-prayagraj.
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन करते प्रतियोगी छात्र. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 7:47 AM IST

Updated : Nov 14, 2024, 8:30 AM IST

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी चल रहा है. बुधवार रात को भी छात्र आयोग के गेट पर जमा रहे. गुरुवार को छात्रों के आंदोलन का चौथा दिन है. आंदोलन सोमवार से शुरू हुआ था. प्रतियोगी छात्र छात्राओं का कहना है कि जब तक उनकी वन डे वन शिफ्ट में परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन का नियम वापस नहीं लेने की घोषणा आयोग नहीं करता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, हंगामा करने पर 12 छात्रों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. इनमें से 9 छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, बुधवार देर रात छात्र-छात्राओं से वार्ता करने पहुंचे डीएम और कमिश्नर से छात्रों की वार्ता विफल रही. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.


प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन (UPPSC Student Protest) मंगलवार देर रात तक जारी रहा था. मंगलवार रात में प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के बाहर ढोल नगाड़े तक बजाकर अपनी आवाज बुलंद की थी. बहरहाल इस दौरान कुछ छात्र आंदोलनस्थल से कुछ दूरी पर रोड लाइट की रोशनी में बैठकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते नजर आए.

यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर जमा छात्र. (photo Credit : ETV Bharat)



रात में पढ़ाई भी की : गोरखपुर से पहुंचे कुछ छात्रों का कहना था कि परीक्षा की तैयारी और आंदोलन साथ साथ चल रहा है. दरअसल लोक सेवा आयोग के अलावा अन्य विभागों की परीक्षाएं भी हैं. ऐसे में तैयारी करनी भी जरूरी है. यूपी लोकसेवा आयोग की भर्ती परीक्षा का समय तय नहीं होता है, लेकिन अन्य कई ऐसे आयोग भी हैं जहां की परीक्षाएं होने वाली हैं जिसको देखते हुए समय निकालकर तैयार कर रहे हैं.

यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर सड़क पर बैठकर पढ़ाई करता छात्र. (photo Credit : ETV Bharat)


बता दें, सोमवार रात आंदोलन करने वाले प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार रात भी आयोग के बाहर बैठकर आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया था. प्रतियोगी छात्र छात्राओं का कहना है कि वन डे वन शिफ्ट में एक्जाम कराए जाने की मांग न पूरी होने तक इसी तरह दिन रात सड़क पर बैठकर आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान आयोग के गेट के बाहर कुछ छात्रों आयोग के अध्यक्ष की फोटो के सामने मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया. बहरहाल बुधवार को भी आयोग के बाहर हजारों की संख्या में प्रतियोगी छात्र छात्राएं सड़क बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.

स्टूडेंट ने इस तरह जारी रखा विरोध. (photo Credit : ETV Bharat)

हंगामा करने पर 12 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज, 9 हिरासत मेंःप्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को होर्डिंग फाड़ने और बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले में 2 नामजद और 10 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 9 छात्रों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. शांतिभंग की धारा में उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाई की गई है. लोकसेवा आयोग के चौकी प्रभारी एसआई कृष्ण मुरारी चौरसिया की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. अभिषेक और राघवेंद्र के खिलाफ नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस 9 छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सड़क पर जमा छात्र. (photo Credit : ETV Bharat)



यह भी पढ़ें : प्रयागराज: प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने 40 हजार पदों के लिए दिया धरना

यह भी पढ़ें : लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, अपर निजी सचिव भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग

Last Updated : Nov 14, 2024, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details