पटना:राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहाशुक्रवार को अचानक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की है. एनडीए की सरकार बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार की ये पहली मुलाकात है.
उपेंद्र कुशवाहा ने की नीतीश से मुलाकात: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई मुलाकात के बारे में उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है. पार्टी के नेता का भी कहना है कि यह औपचारिक मुलाकात थी. नीतीश कुमार के एनडीए में आने और फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद बधाई देने गए थे.
सधेगा सियासी समीकरण!: उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात का सियासी मायने भी हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर चुनाव होना है और अभी तक एनडीए में सीट का बंटवारा नहीं हुआ है. नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद उपेंद्र कुशवाहा की नजर भी जहानाबाद और काराकाट सीट पर है.
एक बार फिर से बढ़ी नजदीकियां: उपेंद्र कुशवाहा जदयू से निकलने के बाद लगातार नीतीश कुमार पर इस बात को लेकर हमला कर रहे थे कि 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर जदयू को राजद के हवाले कर दिया है. ललन सिंह पर भी उपेंद्र कुशवाहा निशाना साध रहे थे.