लखनऊ: पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कल से सक्रिय होने वाले चक्रवर्ती तूफान का आंशिक रूप से असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर पड़ने की संभावना मौसम विज्ञान विभाग ने जताई है. जिसके चलते 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल उत्तर प्रदेश का मौसम सामान्य बना हुआ है. दिन के समय तेज धूप निकलने के कारण गर्मी का एहसास अभी जारी है. वहीं, रात के दूसरे पहर से लेकर सुबह 6:00 बजे तक हल्की ठंडक भी शुरू हो गई है.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम:लखनऊ में मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. दिन में तेज धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आगरा और प्रयागराज रहे सबसे गर्म:मंगलवार को उत्तर प्रदेश का आगरा तथा प्रयागराज सबसे गर्म जिला रहे, जहां पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.