UP Weather Update: लखनऊःभीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए यह खबर बेहद राहत भरी है. अगले 24 घंटे के बाद आपको गर्मी से निजात मिलनी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर और वाराणसी के रास्ते मानसून 17-18 जून को यूपी के कुछ जिलों में एंट्री करेगा. इसके बाद 19-20 जून तक मानसून की शुरुआत यूपी में हो जाएगी. इसी के साथ लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिल जाएगी.
लाल निशान में बादलों का आगे बढ़ने का रूट. झांसी तक बादल पहुंच चुके हैं. वहीं मऊ और गोरखपुर-वाराणसी तक भी बादल पहुंच चुके हैं. (photo credit: weather.com) बता दें कि यूपी में अब दिन के साथ रातें भी बेहद गर्म हो रहीं हैं. बीते 24 घंटे में 46.3°C अधिकतम तापमान के साथ कानपुर देहात सबसे गर्म जिला रहा. अगर बात रात के तापमान की करें तो इसमें कानपुर देहात का 35.2, लखनऊ 31.3, हरदोई 31, कानपुर नगर 31. 5 लखीमपुर खीरी 32, वाराणसी 32, प्रयागराज 34.6, अमेठी 31, झांसी 32, शाहजहांपुर 32, मुरादाबाद का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह बेहद गर्म रहा.
अगर यूपी के बेहद गर्म जिलों की बात की जाए तो शुक्रवार को कानपुर देहात 46.3, कानपुर नगर 45.8, वाराणसी 46, सोनभद्र 45, प्रयागराज 46, सुल्तानपुर 45 ,झांसी 46, आगरा 45.5, बुलंदशहर 45, लखनऊ 44, बाराबंकी 45, बहराइच 44, फतेहपुर 44, अलीगढ़ में 44 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया.
आज इन जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के क्षेत्र.
इन जिलों में आज रात बेहद गर्म रहेंगी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कानपुर देहात,
कानपुर नगर, रायबरेली, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.
लखनऊः राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को भी सुबह से ही आसमान साफ रहे तेज धूप निकली दिन में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से गर्म हवाएं चलती रही. रात के तापमान में भी विशेष बदलाव नहीं हुआ उष्ण रात वाली कंडीशन जारी रही। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया क्योंकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को आसमान साफ रहेंगे हीट वेव कंडीशन जारी रहेगी वही रात में भी कुछ स्थानों पर उष्ण रात वाली कंडीशन जारी रहेगी अधिकतम तापमान 45 वन न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान डॉ अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 4-5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों तथा गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं, 17 जून से कुछ जिलों में हल्की बारिश की शुरुआत होगी, 18 जून को कई जिलों में बादल छाएंगे. जोरदार मानसूनी बारिश की शुरुआत 20 जून होगी.
ये भी पढ़ेंःयूपी को मिल सकती है देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, लुक और सुविधाएं देख भूल जाएंगे हवाई जहाज की यात्रा
ये भी पढ़ेंः 20 साल में मुलायम सिंह से आगे निकले अखिलेश यादव; क्या यूपी के नए नेताजी बनेंगे?