उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में मानसून से पहले आया बड़ा अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम - up weather - UP WEATHER

up weather:यूपी में कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी और लू चलेगी. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है.

up weather
up weather (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 10:01 AM IST

Updated : May 22, 2024, 10:28 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोग घरों में कैद होने पर मजबूर है.भीषण गर्मी के कारण दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. अधिकतम तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रिकार्ड किया गया.

मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में भीषण गर्मी और हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तथा उसे सतहराई वाले इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवाओं का अलर्ट भी जारी किया है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज धूल भरी आंधी चली तथा बादल छाए रहे कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई. लोगों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी इसके बाद फिर से धीरे-धीरे वृद्धि होगी.

इन जिलों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट
मथुरा, हाथरस, आगरा एवं आसपास के इलाकों में लू चलने की सम्भावना है.

इन जिलों में हीट वेव का औरेंज अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा महोबा एवं आसपास के इलाकों में उष्ण लहर (लू) चलने की सम्भावना है.

इन जिलों के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट
सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, गाज़ीपुर, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, झाँसी, ललितपुर महोबा एवं आसपास के इलाकों में उष्ण लहर (लू) चलने की सम्भावना है.

इन जिलों के लिए गरज चमक के साथ आंधी का अलर्ट
जौनपुर, गाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात / तेज झोंकेदार हवा (गति 30-40 किमी/घण्टा) की संभावना है. सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी एवं आसपास के इलाकों में तेज झोंकेदार हवाएं (गति 30-40 किमी/घण्टा) चलने की संभावना है.


क्यों पड़ रही है भीषण गर्मी
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि इस समय उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चल रही है जो की मुजफ्फराबाद डिवीजन से आ रही है इनकी प्रकृति गर्म होती है इसके अलावा ऊपरी क्षोभमंडल में एक प्रति चक्रवात बना हुआ है. इसके असर से मौसम साफ है और सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ रही है इसके अलावा प्रति चक्रवात से गर्म हवाओं का अधोगमन उत्तर प्रदेश में हो रहा है जिससे गर्मी में वृद्धि हुई है.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर प्रदेश वासियों को अभी भीषण गर्मी से जूझना होगा मई माह के बाद जून में भी भीषण गर्मी का सितम जारी रहेगा. मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद ही गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिलने की संभावना है. इस बार मानसून उत्तर प्रदेश में 20 से 25 जून के बीच प्रवेश करने की संभावना है.


प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

लखनऊःराजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे तेज धूप निकली दिन में बादलों की आवाजाही रही तथा कुछ स्थानों पर तेज रफ्तार हवाएं भी चली जिससे अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य है.




मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि बुधवार को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव जारी रहेगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सीवियर हीटवेव कंडीशन रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलेगी जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्मी से हल्की राहत मिलेगी वही पश्चिमी उत्तर प्रदेश वासियों को 48 घंटे तक हीट वेव कंडीशन से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ेंःयूपी की इन 14 सीटों पर किसकी लग सकती है लाॅटरी, कौन मुश्किल में? एक क्लिक में जानिए- चुनावी गणित

ये भी पढे़ंःमोदी बोले- सपा वाले कहते थे, लड़के हैं गलती हो जाती है, अब करके दिखाएं, वो हाल करेंगे सोचा न होगा

Last Updated : May 22, 2024, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details