लखनऊःयूपी में मानसून का रेन डांस जारी है. मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 72 घंटों में 46 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है. कुछ जिलों में हल्की बरसात हो सकती है. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में.
इन जिलों में बारिश का अलर्टः सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, रायबरेली, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया तथा आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.
पांच सिंतबर को यूपी में हुई बारिश. (photo credit: etv bharat gfx) बीते 24 घंटे में हुई बारिशःउत्तर प्रदेश में हनुमान बारिश 6.7 के सापेक्ष 7.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 11% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.5 के हिसाब से 6.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 2 प्रतिशत कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.2 के सापेक्ष 9 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 30% अधिक है.
अब तक यूपी में हुई बारिश. (photo credit: etv bharat gfx) 5 सितंबर तक हुई बारिशःउत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 626 के सापेक्ष 538 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 14% कम है वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 661 के सापेक्ष 561 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की समान्य से 15% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 577 के सापेक्ष 505 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 12% कम है.
बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश (मिली मीटर में): चित्रकूट 34, लखीमपुर खीरी 21, प्रतापगढ़ 20, अमरोहा 23, बागपत 26, मुरादाबाद 37, सहारनपुर 23, भदोही 17, बरेली 19, बुलंदशहर 18, एटा 16, मेरठ 18, रामपुर 16 मिमी बारिश रिकार्ड की गई.
लखनऊ के मौसम पर एक नजरःपिछले 24 घंटे में लखनऊ में अनुमान बारिश 5 के हिसाब से 13 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 145% अधिक है. वहीं, एक जून से 5 सितंबर तक अनुमान बारिश 549 के सापेक्ष 548 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य है. लखनऊ में गुरुवार को कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में मध्यम बारिश रिकार्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे दिन में एक दो बार हल्की बारिश हो सकती है.
प्रयागराज सबसे गर्म रहाःगुरुवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही सबसे कम न्यूनतम तापमान मेरठ जिले में 22.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
तीन से चार दिनों तक जारी रह सकती बारिशः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की में आगामी तीन से चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है. ज्यादातर स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः 127 साल पहले वाराणसी में शुरू हुआ था गणेश उत्सव, बाल गंगाधर तिलक से है नाता
ये भी पढ़ेंः यूपी को 10वीं वंदे भारत: आगरा से बनारस तक 7 घंटे का सफर तय करेगी, 573KM की दूरी में 5 स्टॉपेज, देखिए- पूरा शेड्यूल