UP Weather: यूपी का मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है. 20 जनवरी को जहां यूपी में हल्की बारिश हुई थी, उसके बाद अब कई जिलों में तापमान बढ़ने लगा है. लोगों का कहना है कि अचानक बारिश फिर गर्मी बढ़ने से मौसम को लेकर काफी असमंजस हो गया है. समझ नहीं आ रहा कि सर्दी बढ़ेगी या गर्मी. वहीं, मौसम विभाग ने मौसम को लेकर एक बार फिर से भविष्यवाणी की है. कहा है कि आने वाले 4-5 दिनों में कई जिलों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है.
यूपी के प्रमुख जिलों का आज का अधिकतम तापमान (सुबह 8 बजे)
कानपुर
18
लखनऊ
18
गोरखपुर
19
आगरा
16
मेरठ
14
बरेली
16
(नोट- तापमान डिग्री सेल्सियस में)
यूपी मौसम. (photo credit: etv bharat)
लखनऊ का मौसमःराजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह-शाम के समय हल्की धुंध छाई रही. दिन में आसमान साफ रहे तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि गई. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अयोध्या सबसे सर्दः शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही सबसे अधिक अधिकतम तापमान वाराणसी जिले में 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में अधिकतम न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी इसके बाद अगले 5 दिनों तक मौसम लगातार ऐसा ही बना रहेगा. तापमान में ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.