उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में ठंड का 4 डिग्री टाॅर्चर; पहाड़ों की बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी, 25 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

UP COLD WAVE ALERT: दो दिनों में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का तापमान. अयोध्या और बुलंदशहर सबसे ठंडे रहे

up-weather-mausam cold wave alert 25 districts minimum temperature drops mountains icy wind lucknow kanpur ayodhya varanasi prayagraj 12-12-2024.
यूपी में सर्दी बढ़ी. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 45 minutes ago

लखनऊः पहाड़ों पर बर्फबारी और वहां से मैदानी इलाकों में आ रही बर्फीली हवाओं से यूपी में कंपकंपी छूटने लगी है. यूपी के ज्यादातर जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान में बीते दो दिनों में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में अयोध्या और बुलंदशहर यूपी में सबसे सर्द शहर रहे. अयोध्या में न्यूनतम तापमान गिरकर 4 जबकि बुलंदशहर में 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पूर्वी यूपी के साथ ही पश्चिमी यूपी में सर्दी से जनजीवन पर असर देखा जा रहा. मौसम विज्ञानियों की मानें तो न्यूनतम पारा अभी और गिरेगा.

बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान वाले यूपी के टॉप 10 जिले

अयोध्या
4
बुलंदशहर
5
अलीगढ़ 6.8
आगरा
6.7
मेरठ

7.6
मुजफ्फरनगर 7.8
बिजनौर 6
बरेली 5.6
अमेठी 6.6

सुल्तानपुर 6.8

इसके अलावा बहराइच में 6 डिग्री, इटावा में 6 और लखनऊ में 6.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया.

कानपुर में पारा 5 डिग्री पर पहुंचा, 19 साल का रिकार्ड टूटाःशहर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन सुनील पांडे ने बताया कि बुधवार रात अचानक पारा पांच डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इससे गलन बढ़ गई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना था जिस तरीके से ठंड पड़ रही है, ऐसे में आने वाले वक्त में और सर्दी बढ़ेगी. 12 दिसंबर को कानपुर के सीएसए विवि में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 19 साल पहले 12 दिसंबर 2005 को सीएसए के मौसम विभाग के रिकॉर्ड में पर 4.1डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.


इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी:देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं.

लखनऊ का मौसम (Lucknow Weather):राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. ठंडी हवाएं भी चलती रही. दिन में आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले लगभग 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गया.

अयोध्या सबसे ठंडा:बुधवार को उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे सर्द जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं यूपी का सर्वाधिक अधिकतम तापमान उरई जिले में 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


मौसम विज्ञानी क्या बोलेःमौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश में कई जगह कोहरा छाया रहेगा. प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है.

Last Updated : 45 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details