लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून कमजोर पड़ने की वजह से भारी बारिश का दौरा थम सा गया है. प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है. ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहने तथा गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की है.
यूपी के इन जिलों में आज गिरेगी बिजली:गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फरुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर.
यूपी में अब तक 86 फीसद हो चुकी है बारिश:पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.5 के सापेक्ष 0.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 98% कम है. वहीं, 1 जून से 17 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 238.2 मिलीमीटर के सापेक्ष 243.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से दो प्रतिशत अधिक है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान से 99 फीसद कम हुई बारिश:पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 11.2 मिली मीटर के सापेक्ष 0.1 मिनी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 99% कम है. वहीं, 1 जून से लेकर 17 जुलाई तक अनुमानित बारिश 265.2 मिली मीटर के सापेक्ष 258.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से दो प्रतिशत कम है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान से 97 फीसद कम हुई बारिश:पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 7 मिमी के सापेक्ष 0.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 97% कम है. वहीं एक जून से 17 जुलाई तक अनुमानित बारिश 202 मिली मीटर के सापेक्ष 222 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% अधिक है.