लखनऊःयूपी में जैसे-जैसे 15 नवंबर करीब आ रहा है, सर्दी में धीरे-धीरे इजाफा होना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इससे सर्दी में इजाफा हो सकता है. तापमान में कमी आने से रात व सुबह के समय होने वाली ठंडक में इजाफा हो सकता है.
क्या बढ़ेगी सर्दी: मौसम विज्ञानी पहले ही यूपी में 15 नवंबर के बाद सर्दी में इजाफे की संभावना जता चुके हैं. इसी कड़ी में मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 24 घंटे में यूपी के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकता है. कई जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है.
लखनऊ का मौसम (Lucknow Weather): राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय हल्की धुंध व कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहे दोपहर बाद लखनऊ में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई. बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में शनिवार के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय धुंध छाई रहेगी.
अयोध्या सबसे ठंडीःरविवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही सबसे कम न्यूनतम तापमान अयोध्या जिले में 16डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.