उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी मौसम: 28 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, अयोध्या में पारा फिर 4.5 डिग्री पर, जानिए आज सुबह 5 सबसे ठंडे जिले कौन से हैं? - UP WEATHER UPDATE

पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानी इलाकों में तेजी से बढ़ रही सर्दी. मौसम विज्ञानी बोले, सुबह और रात को कोहरे में और इजाफा होगा.

up weather update forecast-14-december-2024-saturday-today cold wave alert in 28 districts mausam latest lucknow kanpur prayagraj varanasi gorakhpur.
यूपी में बढ़ा सर्दी का सितम. (photo credit: ani)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 8:09 AM IST

लखनऊःपहाड़ों की बर्फबारी से यूपी में सर्दी में तेजी से इजाफा हो रहा है. ठंडी हवा, गलन और कोहरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है . मौसम विज्ञानियों ने शनिवार को 28 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटों में अयोध्या प्रदेश में सबसे ठंडी रही. अयोध्या में पारा लुढ़ककर 4.5 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. ठंडक से निजात मिलने की संभावना नहीं है.

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट: बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत.

इन जिलों में पाला पड़ने की संभावनाः बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर एवं आसपास.



बीते 24 घंटों में यूपी के कम तापमान वाले जिले (डिग्री सेल्सियस में)

अयोध्या

4.5

लखनऊ 5
इटावा 5
बहराइच

5

बिजनौर 5
बरेली
5.7

सोनभद्र

6
मुजफ्फरनगर
6

सुल्तानपुर


6.8
अमेठी 6.9


शनिवार सुबह 8 बजे 5 सबसे ठंडे जिले (तापमान डिग्री सेल्सिसय में)

बरेली

बहराइच

7.4°

गोरखपुर

झांसी

8.2°

लखनऊ 9°

(स्त्रोत: India Meteorological Department)



लखनऊ का मौसम (Lucknow Weather): राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह तथा शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. शाम होते ही चल रही बर्फीली हवाओं ने असर दिखना शुरू किया. बर्फीली हवाओं का असर सुबह 8:00 बजे तक चला. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय हल्की धुंध व कोहरा रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. हल्की धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


अयोध्या सबसे सर्दःशुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वही सबसे अधिक अधिकतम तापमान उरई जिले में 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया.


मौसम विज्ञानी क्या बोलेःमौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाएं चल रही है जिससे रात के तापमान में काफी कमी हुई है. आने वाले दो-तीन दिनों तक प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में शीत लहर जारी रहेगी.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में KDA दे रहा 2000 प्लॉट, इन दो योजनाओं पर शुरू हुआ काम, जानिए डिटेल

ये भी पढ़ेंः UP रोडवेज डिपो का निजीकरण; नए साल पर बसों का संचालन ठप करने की तैयारी, यूनियन ने दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details