लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भी कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.
यूपी के 39 जिलों में भारी बारिश के आसार: मौसम विज्ञान विभाग ने अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर जिले में गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश:पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.8 के सापेक्ष 2.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 64% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8 के सापेक्ष 2.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 73 प्रतिशत कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.5 के सापेक्ष 3.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 51% कम है.
यूपी में एक जून से 25 अगस्त तक हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 556 के सापेक्ष 494 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 11% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 589 के सापेक्ष 517 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान से 12% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 509 के सापेक्ष 460 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है.