लखनऊ :उत्तर प्रदेश के दक्षिण में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश हमीरपुर जिले में 174 मिलीमीटर रिकार्ड की गई. मानसून द्रोणी के साउथ की ओर खिसकने के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश बहुत कम हो रही थी. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 38 जिलों में हल्की बारिश के साथ बादल भी गरजेंगे.
भारी वर्षा होने की संभावना :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, देवरिया, गोरखपुर एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आस-पास इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
अब तक हुई मानसूनी बारिश :उत्तर प्रदेश में 1 जून से 19 जुलाई सुबह 8:30 बजे तक अनुमान बारिश 256.4 मिलीमीटर के सापेक्ष 250.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 2% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 283.6 मिली मीटर के सापेक्ष 265.24 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 6% कम है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 218.2 के हिसाब से 228.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 5% अधिक है.
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश :उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8.6 के सापेक्ष 5.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 36% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 9.02 मिली मीटर के सापेक्ष 6.5 मिमी रिकॉर्ड की गई जोकि 30% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.8 के सापेक्ष 4.01 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 47% कम है.
इन इलाकों में हुई बारिश :शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में 30, कानपुर में 5, इटावा में 17, बलिया में 26, फतेहपुर में 5, उरई में 4, हमीरपुर में 174.8 शाहजहांपुर में 3, अलीगढ़ में 1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. वहीं, लखनऊ, गोरखपुर, अमेठी में हल्की बारिश हुई.