लखनऊ :यूपी में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर समाप्त हो चुका है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आज किसी भी जिले के लिए बारिश-कोहरे का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम आज ड्राई रहेगा. कुछ इलाकों में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 3 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. दिन के साथ अब रात में भी ठंडक का असर कम होने लगा है.
पश्चिमी विक्षोभ के असर से 4 और 5 फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई थी. मौजूदा समय में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक चल रहा है. इससे रात के समय पड़ने वाली ठंड भी बेहसर हो गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के कारण ठंडक में इजाफा नहीं होगा.
लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.