लखनऊ:राजधानी समेत यूपी के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया. भीषण गर्मी से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है. दिन के समय हीट वेव चलने के कारण सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी 4 मई तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. फिलहाल, अभी बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. हीट वेव कंडीशन जारी रहेगी.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तीन मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. वह हिमालय पर्वत के क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके कारण उत्तर प्रदेश में 5 मई को हल्की बूंदाबांदी और तेज रफ्तार से हवा चल सकती हैं.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
यूपी में भीषण गर्मी से अभी राहत की उम्मीद नहीं, 5 मई को कुछ शहरों में हो सकती है बारिश - UP Weather today - UP WEATHER TODAY
यूपी में भीषण गर्मी और हीटवेव जारी है. मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है. हालांकि पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में 5 मई को हल्की बारिश हो सकती है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 30, 2024, 10:04 AM IST
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ:राजधानी लखनऊ में सोमवार को मौसम शुष्क रहा. दिन के समय तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-यूपी में 7 दिनों तक भीषण गर्मी और हीट वेव का अलर्ट, 33 जिलों में चलेगी लू, रात में भी नहीं मिलेगी राहत - UP Weather Forecast
कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस है.
गोरखपुर :गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी :वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ :मेरठ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
आगरा :आगरा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की समान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया, कि उत्तर प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. 3 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिससे उत्तर प्रदेश के मौसम में हल्का परिवर्तन हो सकता है. 5 मई को कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़े-यूपी के 24 जिलों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट, 15 शहरों में आज हो सकती है हल्की बारिश, तेज हवा भी चलेगी - UP Weather Forecast